Class 12th Sociology Objective Chapter 5

Class 12th Sociology objective Chapter 5 (सामाजिक विषमता एव बहिष्कार का स्वरूप) बिहार बोर्ड कक्षा 12 समाज शास्त्र अध्याय 5 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Sociology pdf

Table of Contents

1. अनुसूचित जातियों को आरक्षण दिया जाता है उनकी-

(a) गरीबी के संदर्भ में

(b) आर्थिक आवश्यकताओं के संदर्भ में

(c) जनसंख्या के संदर्भ में

(d) निम्न आनुष्ठानिक स्थिति के संदर्भ में

Ans.(d)

2. निम्न में से किन्हें किसी एक जाति को अनुसूचित जाति घोषित करने का अधिकार है?

(a) राष्ट्रपति

(b) अनुसूचित जाति आयुक्त

(c) राज्यपाल

(d) केन्द्रीय मंत्रीमंडल

Ans.(a)

3. बाल विवाह रोकने के लिए सबसे पहले अधिनियम कब पास हुआ?

(a) 1860

(b) 1895

(c) 1925

(d) 1929

Ans.(d)

4. बिहार बेरोजगारी भत्ता कानून किस वर्ष लागू हुआ? 

(a) 2018

(b) 2019

(c) 2020

(d) 2017

Ans.(c)

5. जनता दल की सरकार ने सर्वप्रथम किस वर्ष मद्य निषेध की नीति भारत में लागू किया?

(a) 1977

(b) 1978

(c) 1979

(d) 1980

Ans.(a)

6. किस वर्ष ‘अशोक मेहता कमिटी’ का गठन हुआ था?

(a) 1956

(b) 1958

(c) 1977

(d) 1979

Ans.(c)

7. सूचना अधिकार अधिनियम (RTI) कब पारित किया गया?

(a) 8 जून, 2002

(b) 15 जून, 2005

(c) 5 जून, 2004

(d) 10 जून, 2007

Ans.(b)

8. जनजातियों के पिछड़ेपन के निम्न में कौन एक कारक है? 

(a) अशिक्षा

(b) धर्म

(c) जंगल

(d) नशाखोरी

Ans.(a)

9. मुस्लिम महिलाओं को सम्पत्ति के अधिकार के विवाद से किसका नाम जुड़ा हुआ है?

(a) शाहबानो

(b) नूर फातिमा

(c) शाबाना आजमी

(d) चाँद बीबी

Ans.(d)

10. भारत सरकार ने सर्वप्रथम अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना किस वर्ष की? 

(a) 1978 ई० में

(b) 1992 ई० में

(c) 1999 ई० में

(d) 1988 ई० में

Ans.(a)

11. छुआछूत को संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत प्रतिबन्धित किया गया है? 

(a) अनुच्छेद-23

(b) अनुच्छेद-14

(c) अनुच्छेद-17

(d) अनुच्छेद-25

Ans.(b)

12. भारत के किस प्रांत में हिन्दू अल्पसंख्यक हैं? 

(a) हरियाणा

(b) पंजाब

(c) जम्मू-कश्मीर

(d) केरल

Ans.(c)

13. निम्न में से भारत के किस राज्य में ईसाइयों की संख्या सर्वाधिक है? 

(a) बिहार

(b) मध्य प्रदेश

(c) तमिलनाडु

(d) केरल

Ans.(d)

14. निम्न समूहों में से किससे आप भारत के सबसे छोटी धार्मिक अल्पसंख्यक सम्प्रदाय मानते हैं

(a) मुस्लिम

(b) ईसाई

(c) सिक्ख

(d) पारसी

Ans.(d)

15. जातीय पूर्वाग्रह का क्या अर्थ है? 

(a) जाति वर्गीकरण

(b) जाति संघर्ष

(c) किसी जाति में प्रवेश पाने के लिए किया गया प्रयास

(d) किसी जाति से सम्बन्धित अवैज्ञानिक एवं गलत अवधारणा

Ans.(a)

16. बिहार में जतीय तनाव का मुख्य कारण है– 

(a) जमीन

(b) फैशन

(c) शिक्षा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(c)

17. हिन्दू विवाह अधिनियम पारित हुआ-

(a) 1950 ई० में

(b) 1954 ई० में

(c) 1955 ई० में

(d) 1976 ई० में

Ans.(c)

18. भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों की अधिकृत अनुसूची, कब घोषित की गई?

(a) सन् 1955

(b) सन् 1950

(c) सन् 1935

(d) सन् 1952

Ans.(b)

19. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सरकार ने कितना आरक्षण प्रदान किय है?

(a) 33 प्रतिशत

(b) 27 प्रतिशत

(c) 11 प्रतिशत

(d) 44 प्रतिशत

Ans.(b)

20. निम्नलिखित में से कौन एक सामाजिक समस्या है? 

(a) प्रेम विवाह

(b) नगरीकरण

(c) भिक्षावृति

(d) आधुनिकीकरण

Ans.(c)

21. पारसन्स ने बच्चों के समाजीकरण में-

(a) तीन अवस्थाओं का उल्लेख किया है

(b) तीन अवस्थाओं का उल्लेख किया है

(c) पाँच अवस्थाओं का उल्लेख किया है

(d) छः अवस्थाओं का उल्लेख किया है

Ans.(c)

22. भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण का बुनियाद क्या है?

(a) धन एवं सम्पत्ति

(b) जाति

(c) परिवार

(d) धर्म

Ans.(d)

23. भारतीय इतिहास के कस काल को भारतीय स्त्री जाति का ‘काला युग’ कहा जाता है? 

(a) ऋग्वैदिक काल

(b) उत्तर वैदिक काल

(c) ब्रिटिश काल

(d) मध्य काल

Ans.(a)

24. कब वृद्धों के लिए राष्ट्रीय नीति की घोषणा की गई?

(a) 1999 ई० में

(b) 1998 ई० में

(c) 1997 ई० में

(d) 2000 ई० में

Ans.(d)

25. निम्न में किस अधिनियम के द्वारा वैवाहिक संबंधों की स्थापना में धर्म तथा जाति के मुद्दों को वैधानिक तौर पर समाप्त किया गया है?

(a) सती-प्रथा निषेध अधिनियम, 1829

(b) हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम, 1856

(c) हिन्दू स्त्रियों का संपति पर अधिकार अधिनियम, 1937

(d) विशेष विवाह अधिनियम, 1958

Ans.(d)

26. ‘मेहर’ शब्द किस धर्म से संबंधित है? 

(a) हिन्दू

(b) मुस्लिम

(c) सिक्ख

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(b)

27. “पुनर्जन्म’ की अवधारणा किस धर्म से संबंधित है?

(a) हिन्दू

(b) इस्लाम

(c) ईसाई

(d) इनमें सभी

Ans.(a)

28. पिछड़ा वर्ग वित्त व विकास निगम की स्थापना कब की गई?

(a) 1992 ई० में

(b) 2004 ई० में

(c) 1995 ई० में

(d) 2007 ई० में

Ans.(a)

29. राष्ट्रीय स्तर पर भारत में कुल कितने समुदायों को अल्पसंख्यकों के रूप में मान्यता दी गई है?

(a) दस

(b) आठ

(c) पाँच

(d) चार

Ans.(c)

30. भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत हिन्दू हैं?

(a) 82.42%

(b) 88.42%

(c) 77.92%

(d) 66.42%

Ans.(a)

31. संविधान के किस अनुच्छेद में जनजातियों के लिए नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान है? 

(a) 335

(b) 244

(c) 341

(d) 15

Ans.(d)

32. भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण का बुनियादी अधार क्या है?

(a) धन एवं सम्पत्ति

(b) जाति

(c) वंश

(d) धर्म

Ans.(b)

33. भारत में किस प्रांत में मुसलमानों की संख्या सर्वाधिक है?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) केरल

(c) असम

(d) कश्मीर

Ans.(d)

34. निम्नलिखित में से किसको किसी एक जाति को
अनुसूचित जाति घोषित करने का अधिकार है? 

(a) भारत के राष्ट्रपति

(b) राज्य का राज्यपाल

(c) अनुसूचित जाति आयुक्त

(d) केन्द्रीय मंत्रीमंडल

Ans.(c)

35. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के लिए सीट का आरक्षण किया गया है?

(a) अनुच्छेद-334

(b) अनुच्छेद-332

(c) अनुच्छेद-320

(d) अनुच्छेद-338

Ans.(a)

36. संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पृश्यता निवारण का प्रावधान किया गया है?

(a) अनुच्छेद-23

(b) अनुच्छेद-17

(c) अनुच्छेद-29

(d) अनुच्छेद-25

Ans.(b)

37. अनुसूचित जनजाति को पहले निम्नलिखित में किस नाम से पुकारा जाता था?

(a) आदिवासी

(b) जंगली जाति

(c) वनजाति

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.(d)

38. भारत में अनुसूचित जातियों जनजातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान संविधान के किस धारा में किया गया है?

(a) धारा-335

(b) धारा-379

(c) धारा-369

(d) धारा-330

Ans.(c)

39. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में अनुसूचित जाति की संख्या कितना प्रतिशत है?

(a) 10 प्रतिशत

(b) 13 प्रतिशत

(c) 15 प्रतिशत

(d) 18 प्रतिशत

Ans.(c)

40. हिन्दू विवाह का उद्देश्य धर्म, प्रजनन, रीति तथा कुछ अन्य दायित्वों का निर्वहन है

(a) पूर्णतः सही है

(b) आंशिक रूप से सही है

(c) गलत है

(d) नहीं कह सकते

Ans.(b)

41. अनुसूचित जातियों को आरक्षण दिया जाता है, उनकी- 

(a) गरीबी के संदर्भ में

(b) आर्थिक आवश्यकताओं के संदर्भ में

(c) संख्या के संदर्भ में

(d) निम्न अनुष्ठानिक स्थिति के संदर्भ में

Ans.(d)

42. किस धर्म में विवाह को एक संविदा माना जाता है?

(a) हिन्दू

(c) सिख

(d) पारसी

(b) इस्लाम

Ans.(b)

43. निम्न में से कौन मादक द्रव्य व्यसन एवं मद्यपान का कारण है?

(a) सुख की इच्छा .

(b) निराशा

(c) बुरी संगत

(d) इनमें से सभी

Ans.(d)

44. निम्न में से कौन पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थे?

(a) काका कलेलकर

(b) कर्पूरी ठाकुर

(c) धनिकलाल मंडल

(d) राम मनोहर लोहिया

Ans.(a)

45. सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार निम्न में से किस दशा से संबंधित है? 

(a) नैतिक पतन से

(b) गरीबी से

(c) मद्यपान से

(d) इनमें से सभी

Ans.(d)

46. निम्न में से कौन सामाजिक समस्या नहीं है? 

(a) बाल श्रम

(b) भ्रष्टाचार

(c) तस्करी

(d) आधुनिकीकरण

Ans.(d)

47. निम्न में से किस वर्ष काम के बदले अनाज योजना शुरू की गई? 

(a) 1975

(b) 1976

(c) 1977

(d) 1948

Ans.(c)

48. निम्न में से कौन एक अनुसूचित जाति नहीं है? 

(a) मुसहर

(b) दुसाध

(c) रजक

(d) धनुक

Ans.(c)

49. किस वर्ष संसद में “तीन तलाक” पास हुआ? 

(a) 2016

(b) 2017

(c) 2018

(d) 2019

Ans.(b)

50. किस वर्ष घरेलू हिंसा कानून पास हुआ?

(a) 2005

(b) 2007

(c) 1998

(d) 2009

Ans.(a)

51. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दशक कब मनाया गया? 

(a) 1975–85

(b) 1980-90

(c) 1985-95

(d) 1990-2000

Ans.(a)

52. फेरा कानून संबंधित है-

(a) काला धन

(b) बाल श्रम

(c) मधपान

(d) वेश्यावृत्ति

Ans.(a)

Class 12th Sociology Objective Chapter 5 (सामाजिक विषमता एव बहिष्कार का स्वरूप) कक्षा 12 समाज शास्त्र अध्याय 5 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Sociology pdf Class 12th Sociology Objective Chapter 5