Class 12th Sociology Objective Chapter 14

Class 12th Sociology objective Chapter 14 (सामाजिक आंदोलन) बिहार बोर्ड कक्षा 12 समाज शास्त्र अध्याय 14 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Sociology pdf

Table of Contents

1. चिपको आंदोलन की अगुआयी किसने की? 

(a) इंद्रेश चिपकलानी

(b) मेधा पाटेकर

(c) सुंदरलाल बहुगुणा

(d) स्वामी अग्निवेष

Ans.(c)

2. निम्न में से किसका सम्बन्ध जनजातीय आंदोलन से है?

(a) राम जयपाल सिंह का

(b) बिरसा मुंडा का

(c) शिबू सोरेन का

(d) इनमें सभी

Ans.(c)

3. निम्न में से कौन महिला आंदोलन से जुड़े हैं? 

(a) सरोजनी नायडू

(b) मोहिनी गिरि

(c) रंजना कुमारी

(d) इनमें से सभी

Ans.(b)

4. पिछड़े वर्गों के लिए बनाया गया प्रथम आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(a) कर्पूरी ठाकुर

(b) मुंगेरी लाल

(c) वी०पी० मंडल.

(d) काका कालेलकर

Ans.(d)

5 मानसरोवर बांध के खिलाफ आंदोलन को नेतृत्व किसने प्रदान किया?

(a) सुंदरलाल बहुगुणा

(b) अरूंधती राय

(c) मेधा पाटकर

(d) सुनिता नारायण

Ans.(c)

6. निम्न में कौन किसान नेता माने जाते हैं? 

(a) जयप्रकाश नारायण

(b) स्वामी सहजानंद सरस्वती

(c) लाला लाजपत राय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(b)

7. भारत के किस राज्य में पिछड़ी जाति आन्दोलन सर्वप्रथम शुरू हुआ? 

(a) बिहार

(b) पश्चिम बंगाल

(c) आन्ध्र प्रदेश

(d) तमिलनाडु

Ans.(d)

8. ताना भगत आन्दोलन संबंधित है- 

(a) पिछड़ी जाति से

(b) दलित से

(c) जनजाति से

(d) इनमें से सभी

Ans.(c)

9. फरवरी-मार्च 2015 से किस भारतीय ने किसान आन्दोलन में पदार्पण किया?

(a) राकेश टिकैत

(b) अन्ना हजारे

(c) अरविन्द केजरीवाल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(b)

10. भारत में नारीवादी आन्दोलन के पुरोधा के रूप में किनकी पहचान है?

(a) सुचेता कृपलानी

(b) सरोजिनी नायडू

(c) इन्दिरा गाँधी

(d) कमला नेहरू

Ans.(b)

11. स्वामी सहजानन्द सरस्वती का सम्बन्ध है-

(a) साम्यवादी आन्दोलन से

(b) किसान आन्दोलन से

(c) मजदूर आन्दोलन से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(d)

12. किस प्रकार के आन्दोलन के साथ आप रामस्वामी नाइक के नाम को जोडते हो?

(a) किसान आन्दोलन

(b) पर्यावरण-सम्बन्धी आन्दोलन

(c) नारी-स्वतंत्रता आन्दोलन

(d) पिछड़ी वर्ग आन्दोलन

Ans.(a)

13. चिपको आन्दोलन सम्बन्धित है- 

(a) वृक्षों की रक्षा से

(b) जल की रक्षा से

(c) पशुओं की रक्षा से

(d) खनिजों की रक्षा से

Ans.(a)

14. जनजातीय आंदोलन संबंधित है-

(a) जाति से

(b) जनजाति से

(c) सम्प्रदाय से

(d) धर्म से

Ans.(b)

15. भारतीय किसान यूनियन के किसान आन्दोलन में नए सिरे से प्राण फूंकने का श्रेय किसे जाता है?

(a) विजय सिंह पथिक

(b) एम.एस. जोशी

(c) महेन्द्र सिंह टिकैत

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(c)

16. आत्मसम्मान आंदोलन के प्रणेता कौन थे?

(a) कर्पूरी ठाकुर

(b) राम मनोहर लोहिया

(c) रामास्वामी नायकर

(d) कांशीराम

Ans.(c)

17. ‘मुण्डा विद्रोह’ का नेतृत्व किसने किया था?

(a) जतरा भगत

(b) बिरसा मुण्डा

(c) सिद्धो-कान्हो

(d) करिया मुण्डा

Ans.(b)

18. भारत में किस वर्ष प्रधानमंत्री रोजगार योजना शुरू की गयी?

(a) 1993

(b) 1994

(c) 2011

(d) 2009

Ans.(a)

19. किस वर्ष बालिका समृद्धि योजना की शुरूआत की गई?

(a) 1997

(b) 1998

(c) 1999

(d) 1986

Ans.(a)

20. अहिंसा के आधार पर चालाया गया एक आंदोलन जिसे गाँधीजी ने चलाया, उसका नाम है-

(a) तेभागा आंदोलन

(b) ट्रेड यूनियन आंदोलन

(c) जन आंदोलन

(d) सत्याग्रह आंदोलन

Ans.(d)

21. चिपको आन्दोलन चलाया गया—

(a) 1973 ई० में

(b) 1970 ई० में

(c) 1983 ई० में

(d) 1999 ई० में

Ans.(a)

22. “ताड़ी की बिक्री बंद करो” यह आंदोलन किस राज्य में शुरू हुआ?

(a) बिहार

(b) झारखण्ड

(c) गुजरात

(d) आंध्र प्रदेश

Ans.(d)

23. दलित-पैंथर्स की स्थापना कब की गई?

(a) 1972 ई० में

(b) 1980 ई० में

(c) 1970 ई. में

(d) 1983 ई० में

Ans.(a)

24. भारत सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय नीति की घोषणा कब की?

(a) 2003 ई० में

(b) 2005 ई० में

(c) 2001 ई० में

(d) 2002 ई० में

Ans.(c)

25. निम्न में से किस आन्दोलन का सम्बन्ध पर्यावरण समस्याओं से जुड़ा हुआ है?

(a) दलित आन्दोलन

(b) आदिवासी आन्दोलन

(c) चिपको आन्दोलन

(d) पिछड़ी जाति आन्दोलन

Ans. (a)

26. ‘संथाल विद्रोह’ का नेतृत्व किसने किया था? 

(a) जतरा भगत

(b) बिरसा मुंडा

(c) सिद्धो-कान्हो

(d) करिया मुंडा

Ans.(c)

27. मेधा पाटेकर किस आन्दोलन से जुड़ी है?

(a) पर्यावरण आन्दोलन

(b) दलित आन्दोलन

(c) किसान आन्दोलन

(d) छात्र आन्दोलन

Ans.(a)

28. बिहार में ग्राम पंचायतों में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत स्थान आरक्षित किये गये हैं? 

(a) 25%

(b) 33%

(c) 67%

(d) 50%

Ans.(d)

29. चिपको आन्दोलन का संबंध किस राज्य से है? 

(a) उत्तर प्रदेश

(b) उत्तराखण्ड

(c) मध्य प्रदेश

(d) आंध्र प्रदेश

Ans.(b)

30. वर्ग संघर्ष का सिद्धान्त किसने दिया? 

(a) कार्ल मार्क्स

(b) मैकाइवर

(c) रिजले

(d) फ्रेजर

Ans.(a)

31. भारतीय किसान यूनियन का गठन किस वर्ष किया गया?

(a) सन् 1979

(b) सन् 1980

(c) सन् 1982

(d) सन् 1984

Ans.(a)

32. “जीवन की एक नई व्यवस्था को स्थापित करने के उद्देश्य से किए गए सामूहिक प्रयास ही सामाजिक आन्दोलन है।” यह कथन किसका है?

(a) एम०एस०ए० राव

(b) हरबर्ट ब्लूमर

(c) केमरान

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(b)

33. सूचना का अधिकार के लिए आन्दोलन, पर्यावरण बचाओ, कृषक आन्दोलन आदि किस प्रकार के आन्दोलन हैं?

(a) सुधारवादी

(b) क्रान्तिकारी

(c) विरोधवादी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(a)

34. श्रमिक आन्दोलन से आशय श्रमिकों की उन समस्त संगठित क्रियाओं से है जो तत्काल या निकट भविष्य में उनकी दशाओं को श्रेष्ठ बनाने के लिए की जाती है।” यह परिभाषा किसने दी है?

(a) जी०डी०एच० कोल

(b) डेल योडर

(c) हेनिमन

(d) जे०आर० कामन्स

Ans.(d)

35. भारत में श्रमिक आन्दोलन का विकास किसके फलस्वरूप हुआ?

(a) नगरीकरण

(b) औद्योगीकरण

(c) निजीकरण

(d) उदारीकरण

Ans.(b)

36. भारत में सर्वप्रथम किस वर्ष सोरानजी शाहपुर ने श्रमिकों की दुर्दशा की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया?

(a) सन् 1875

(b) सन् 1880

(c) सन् 1895

(d) सन् 1905

Ans.(a)

37. भारत में श्रम संघ का इतिहास किस वर्ष से शुरू होता है?

(a) सन् 1880

(b) सन् 1890

(c) सन् 1900

(d) सन् 1910

Ans.(b)

38. श्रमिकों की समस्याओं पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से औद्योगिक वाद-विवाद अधिनियम कब पारित किया गया?

(a) सन् 1950

(b) सन् 1949

(c) सन् 1948

(d) सन् 1947

Ans.(d)

39. सभी श्रमिक संघों को एक मंच पर लाने के लिए कम्पयुनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने किस संगठन की स्थापना की?

(a) यूनाइटेड ट्रेड यूनियन काँग्रेस

(b) हिन्दू मजदूर सभा

(c) भारतीय श्रमिक संघ केन्द्र

(d) इण्डियन नेशनल ट्रेड यूनियन काँग्रेस

Ans.(c)

40. भारत की किस आर्थिक नीति में उदारीकरण, निजीकरण और भूमण्डलीकरण को अपनाया गया?

(a) आर्थिक नीति, 1972

(b) आर्थिक नीति, 1991

(c) आर्थिक नीति, 2001

(d) आर्थिक नीति, 2011

Ans.(b)

41. “कोई भी आन्दोलन कृषक आन्दोलन हो सकता है बशर्ते उसका मूल उद्देश्य कृषकों के अधिकार की लड़ाई हो, चाहे वह कृषकों द्वारा गठित हो या अन्य समूहों द्वारा।” यह कथन किसका है?

(a) प्रो० आर० सिंह

(b) आर०बी० पाण्डेय

(c) घुरिये

(d) सी०आर० पाण्डेय

Ans.(b)

42. वर्ष 1928-29 में बारदोली (गुजरात) के किसान आन्दोलन (बारदोली सत्याग्रह) का नेतृत्व किसने किया?

(a) जयप्रकाश नारायण

(b) बल्लभ भाई पटेल

(c) महात्मा गाँधी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(b)

43. बिहार किसान सभा की स्थापना किस वर्ष हुई?

(a) सन् 1927

(b) सन् 1929

(c) सन् 1931

(d) सन् 1933

Ans.(b)

44. बिहार किसान सभा किस वर्ष अखिल भारतीय किसान सभा में परिवर्तित हो गई?

(a) सन् 1938

(b) सन् 1937

(c) सन् 1935

(d) सन् 1934

Ans.(c)

45. ‘तिभागा आन्दोलन के प्रमुख नेता कौन थे?

(a) भोवानी सेन

(b) रत्नसेन

(c) योगेश चन्द्र चटर्जी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(a)

46. तिभागा आन्दोलन किस वर्ष समाप्त हो गया?

(a) सन् 1945

(b) सन् 1947

(c) सन् 1949

(d) सन् 1953

Ans.(b)

47. तेलांगाना आन्दोलन हैदराबाद के नोलगोण्डा जिले में कब शुरू हुआ?

(a) सन् 1992

(b) सन् 1932

(c) सन् 1944

(d) सन् 1946

Ans.(d)

48. पंजाब में उन्नीसवीं शताब्दी के अन्त में प्रारम्भ हुए किसान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया?

(a) लाला लाजपत राय

(b) सरदार अजीत सिंह

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(c)

49. भारत में निम्न में से कौन-सा कारक राष्ट्रीय एकता में बाधक है?

(a) जातिवाद

(b) क्षेत्रवाद

(c) धर्मान्धता

(d) इनमें से सभी

Ans.(d)

Class 12th Sociology Objective Chapter 14 (सामाजिक आंदोलन) कक्षा 12 समाज शास्त्र अध्याय 14 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Sociology pdf Class 12th Sociology Objective Chapter 14