Class 12th Sociology Objective Chapter 12

Class 12th Sociology objective Chapter 12 (भूमंडलीय और सामाजिक परिवर्तन) बिहार बोर्ड कक्षा 12 समाज शास्त्र अध्याय 12 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Sociology pdf

Table of Contents

1. भूमंडलीकरण का सम्बन्ध किससे है?

(a) उदारीकरण से

(b) निजीकरण से

(c) (a) एवं (b) दोनों से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(a)

2. उदारीकरण से क्या अर्थ निकलता है? 

(a) समाजवाद

(b) मनुष्य का उदार होना

(c) काफी उन्नति होना

(d) मुक्त बाजार व्यवस्था

Ans.(b)

3 निम्न में से कौन-सी दशा उदारीकरण का परिणाम नहीं है?

(a) उपभोक्तावाद

(b) ग्रामीण उद्योग का विघटन

(c) बेरोजगारी

(d) संयुक्त परिवार का विघटन

Ans.(a)

4. किस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना हुई?

(a) 1918 ई० में

(b) 1919 ई० में

(c) 1941 ई० में

(d) 1949 ई० में

Ans.(d)

5. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब किया गया?

(a) 1990 ई० में

(b) 1980 ई० में

(c) 1977 ई० में

(d) 1995 ई० में

Ans.(d)

6. वैश्वीकरण का संबंध है- 

(a) सार्वभौमिकरण के साथ

(b) एकीकरण के साथ

(c) सजातीयता के साथ

(d) इनमें कभी

Ans.(d)

7. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है?

(a) नई दिल्ली

(b) पेरिस

(c) जिनेवा

(d) इस्लामाबाद

Ans.(c)

8. इनमें कौन विदेशी चैनल है?

(a) सहारा

(b) स्टार

(c) आज तक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(b)

9. निम्न में कौन विकसित देश है?

(a) श्रीलंका

(b) नेपाल

(c) अमेरिका

(d) भारत

Ans.(c)

10. ऐसी कंपनियाँ जो एक से अधिक देशों में अपना को उत्पादन करती है अथवा बाजार सेवाएँ प्रदान करती है, उसे क्या कहते हैं?

(a) स्वदेशी निगम

(b) पारा राष्ट्रीय निगम

(c) लघु उद्योग

(d) वृहत् उद्योग

Ans.(b)

11. “भूमण्डलीकरण वह प्रक्रिया है जो पूँजीवाद के विस्तार एवं उसकी समृद्धि के कारण उत्पन्न हुई है।” इस परिभाषा के प्रस्तुतकर्ता कौन है?

(a) गिड्डेन्स

(b) बेलरस्टेन

(c) इन्टरनेशनल सोशियालॉजी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(b)

12. ‘The Consequence of Modernity’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) दीपक गुप्ता

(b) गिड्डेन्स

(c) बेलरस्टेन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(b)

13. ‘Historical Capitalism’ के लेखक कौन हैं?

(a) कार्ल मार्क्स

(b) जॉर्ज रिट्यर

(c) दीपंकर गुप्ता

(d) बेलरस्टेन

Ans.(d)

14. भूमण्डलीकरण को आगे बढ़ाने वाले प्रमुख प्रेरक कौन से हैं?

(a) बाजार की खोज

(b) बहुराष्ट्रीय विनिवेश

(c) प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक के नए उपकरण और नेटवर्क

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.(d)

15. निम्न में से कौन-सा एक प्रभाव भारत पर भूमण्डलीकरण का प्रभाव नहीं है?

(a) राष्ट्रीय आय में वृद्धि

(b) महिला जागरूकता

(c) राष्ट्रीयकरण

(d) कृषि उत्पादन में वृद्धि

Ans.(c)

16. समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण से भूमण्डलीकरण की अवधारणा का विश्लेषण किसने किया?

(a) के० डेविस

(b) टी

(c) मैकाइवर एवं पेज ०बी० बाटोमोर

(d) एंथनी गिड्डेन्स

Ans.(d)

17. भूमण्डलीकरण का मौलिक उद्देश्य प्रत्येक राष्ट्र को विश्व स्तर पर क्या सुगम रूप से उपलब्ध कराना है?

(a) संसाधन

(b) ज्ञान

(c) तकनीकी

(d) ये सभी

Ans.(d)

18. यद्यपि भूमण्डलीकरण प्रक्रिया का कार्य क्षेत्र आर्थिक माना जाता हैं तथापि कौन-सा क्षेत्र इससे अछूता नहीं है?

(a) सामाजिक

(b) सांस्कृतिक

(c) राजनीतिक

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.(d)

19. भूमण्डलीकरण का प्रमुख आधार है—

(a) भौतिकवादी दर्शन

(b) राजदर्शन

(c) सामाजिक दर्शन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(a)

20. भारत में भूमण्डलीकरण का प्रारम्भ किस वर्ष हुआ?

(a) सन् 1990

(b) सन् 1991

(c) सन् 2000

(d) सन् 2001

Ans.(b)

21. निम्न में से कौन सामाजिक परिवर्तन की विशेषता नहीं है?

(a) विश्वव्यापी

(b) सामुदायिक परिवर्तन

(c) स्थायी अवधारणा

(d) अनिश्चित भविष्यवाणी

Ans.(d)

22. निम्न में से कौन-सा एक प्रभाव भारत में वैश्वीकरण का प्रभाव नहीं है?

(a) राष्ट्रीय आय में वृद्धि

(b) महिला जागरूकता

(c) राष्ट्रीयकरण

(d) कृषि उत्पादन में वृद्धि

Ans.(c)

Class 12th Sociology Objective Chapter 12 (भूमंडलीय और सामाजिक परिवर्तन) कक्षा 12 समाज शास्त्र अध्याय 12 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Sociology pdf Class 12th Sociology Objective Chapter 12