Class 12th Psychology Objective Chapter 9

Class 12th Psychology objective Chapter 9 (मनोवैज्ञानिक कौशलों का विकास) बिहार बोर्ड कक्षा 12 मनोविज्ञान अध्याय 9 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Psychology pdf

Table of Contents

1. सहभागी प्रेक्षण का मुख्य गुण है- 

(a) स्वाभाविकता

(b) लचीलापन

(c) परिशुद्धता

(d) वस्तुनिष्ठता

Ans.(b)

2. किस प्रेक्षण में प्रेक्षक, प्रेक्षित समूह के साथ घुल मिल कर घटना का अवलोकन प्राकृतिक रूप से करता है?

(a) सहभागी

(b) असहभागी

(c) प्रकृतिवादी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(a)

3. साक्षात्कार का उद्देश्य है- 

(a) आमने-सामने के सम्पर्क से सूचना प्राप्त करना

(b) परिकल्पनाओं के स्रोत

(c) अवलोकन के लिए अवसर पाना

(d) इनमें से सभी

Ans.(d)

4. मनोविज्ञान की वस्तुनिष्ठ निरीक्षण विधि का प्रवर्तक कौन है?

(a) उंट

(b) विलियम जेम्स

(c) वाटसन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(a)

5. आमने-सामने का संबंध आवश्यक है 

(a) प्रश्नावली विधि में

(b) साक्षात्कार विधि में

(c) केस अध्ययन विधि में

(d) रेटिंग विधि में

Ans.(b)

6. निम्नलिखित में से कौन संचार का तत्व नहीं है? 

(a) बोलना

(b) सुनना

(c) शारीरिक भाषा

(d) परानुभूति

Ans.(a)

7. एक साक्षात्कार में एक पूर्व निर्धारित प्रश्न शृंखला का अनुगमन किया जाता है। 

(a) असंरचित

(b) अर्द्ध संरचित

(c) आभासी संरचित

(d) संरचित

Ans. (d)

8. निम्नलिखित में किसे मनोविज्ञान में मूल्यांकन विधि के यंत्र के रूप में नहीं समझा जाता है?

(a) मनोवैज्ञानिक परीक्षण

(b) केस अध्ययन

(c) मनश्चिकित्सा

(d) साक्षात्कार

Ans. (a)

9. निम्नांकित में से कौन प्रभावी परामर्शदाता का गुण नहीं है? 

(a) परानुभूति

(b) प्रामाणिकता

(c) भावानुवाद

(d) सशर्त सम्मान

Ans. (d)

10. एक प्रभावी मनोवैज्ञानिक बनने के लिए किस तरह के कौशल की जरूरत होती है? 

(a) सामान्य कौशल

(b) प्रेक्षणात्मक कौशल

(c) विशिष्ट कौशल

(d) इनमें से सभी

Ans. (b)

11. व्यक्ति के शारीरिक हावभाव किस श्रेणी का कौशल है?

(a) परामर्श कौशल

(b) मनोवैज्ञानिक परीक्षण कार्य कौशल

(c) साक्षात्कार कार्य कौशल

(d) संचार कौशल

Ans. (b)

12. अंतर्वैयक्तिक संप्रेक्षण संबंधित होता है-

(a) स्वयं से

(b) दो या दो से अधिक व्यक्तियों से

(c) जनसभा से

(d) भीड़ से

Ans.(b)

13. अंतर्वैयक्तिक संप्रेषण के प्रकार हैं-

(a) साक्षात्कार

(b) मध्यस्थ आधारित वार्तालाप

(c) लघु समूह परिचर्चा

(d) उपरोक्त सभी

Ans. (d)

14. प्रेक्षण का वह तरीका जिससे हम सिखते हैं कि लोग भिन्न परिस्थितियों में कैसे व्यवहार करते हैं, कहलाता है-

(a) प्रकृतिवादी प्रेक्षण

(b) सामान्य प्रेक्षण

(c) सहभागी प्रेक्षण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

15. मनोवैज्ञानिक अपने परिवेश के किन पक्षों के विभिन्न पहलुओं के बारे में प्रेक्षण करता है?

(a) घटनाएँ

(b) व्यक्ति

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)

16. अपनी बातों को रेडियो या टेलीविजन के माध्यम से वक्ता द्वारा कहने को कहते हैं-

(a) सार्वजनिक संप्रेषण

(b) अंतरावैयक्तिक संप्रेषण

(c) अंतर्वैयक्तिक स्रपेक्षण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

17. गरम स्टोव को छूने पर अंगुलियों का खींचना और हमारी आँखों में आँसू आना किसका उदाहरण है-

(a) वाचिक संप्रेषण

(b) अवाचिक संप्रेषण

(c) भाषायी संप्रेषण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

18. संप्रेषण एक प्रक्रिया है-

(a) सचेतन

(b) अचेतन

(c) साभिप्राय

(d) उपरोक्त सभी

Ans. (d)

19. व्यक्ति की स्वयं से संवाद करने की क्रिया को कहते हैं-

(a) अन्तयर्वैयक्तिक संप्रेषण

(b) अंतर्वैयक्तिक संप्रेषण

(c) सार्वजनिक संप्रेषण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(a)

20. अमेरिकी मनोवैज्ञानिक संघ के ने एक कार्यदल गठित किया जिसका उद्देश्य किनके लिए आवश्यक कौशलों की पहचान करना था?

(a) समाजशास्त्रियों

(b) व्यावसायिक मनोवैज्ञानिकों

(c) अर्थशास्त्रियों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

21. श्रवण प्रक्रिया में किन अंगों की भूमिका नहीं होती है?

(a) कान

(b) मस्तिष्क

(c) नाक

(d) आँख

Ans.(a)

22. शरीर भाषा में निम्न में से कौन-से कारक शामिल हैं?

(a) हावभाव

(b) हाथ की गति

(c) भंगिमा

(d) उपरोक्त सभी

Ans.(d)

23. साक्षात्कार के किस भाग में साक्षात्कारकर्ता सूचना और प्रदत्त प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रश्न पूछता है?

(a) प्रारंभ

(b) मुख्य भाग

(c) समापन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(b)

24. मनोवैज्ञानिक परीक्षणों का उपयोग करते समय आवश्यक है-

(a) वस्तुनिष्ठता

(b) वैज्ञानिक उन्मुखता

(c) मानकीकृत व्याख्या

(d) उपरोक्त सभी

Ans.(d)

25. श्रवण में कौन-सी विशेषता नहीं होनी चाहिए?

(a) धैर्यवान

(b) अधैर्यवान

(c) अनिर्णयात्मक

(d) ध्यान सक्रियता

Ans.(b)

26. सुनने वाला द्वारा हमारी की गई बातों को अपनी समझ से बातों या विचारों को पुनर्कथित कहलाता है-

(a) पुनर्वाक्यविन्यास

(b) अभिग्रहण

(c) ध्यान

(d) आरोपण

Ans.(a)

27. एक प्रेक्षणकर्ता द्वारा उसी शॉपिंग मॉल की दुकान में अंशकालिक नौकरी लेकर अंदर का व्यक्ति बनकर ग्राहकों के व्यवहार में भिन्नताओं का प्रेक्षण कहलाता है

(a) प्रकृतिवादी प्रेक्षण

(b) सहभागी प्रेक्षण

(c) आत्म प्रत्यक्षण

(d) मूल्यांकन प्रेक्षण

Ans.(b)

28. एक प्रभावी परामर्शदाता के गुण नहीं हैं-

(a) प्रामाणिकता

(b) दूसरों के प्रति सकारात्मक आदर

(c) तद्नुभूति की योग्यता

(d) दूसरों के प्रति सकारात्मक अनादर

Ans. (d)

29. साक्षात्कार की तीन अवस्थाएँ होती हैं, निम्नांकित में कौन उन अवस्थाओं में नहीं है?

(a) प्रारंभिक तैयारी

(b) प्रश्नोत्तर काल

(c) समापन की अवस्थाएँ

(d) संबंध बनाने की अवस्थाएँ

Ans.(d)

30. किस प्रेक्षण से प्रेक्षक, प्रेक्षित समूह के साथ घुल मिल कर घटना का अवलोकन करता है?

(a) सहभागी

(b) असहभागी

(c) प्रकृतिवादी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

31. दो या अधिक व्यक्तियों के बीच वार्तालाप और अन्तःक्रिया है-

(a) परीक्षण

(b) साक्षात्कार

(c) परामर्श

(d) प्रयोग

Ans. (b)

32. संचार कौशल के लिए कौन-सा कौशल अनिवार्य नहीं है?

(a) पेभावी बोलना

(b) प्रभावी ढंग से सुनना

(c) अशाब्दिक संचार

(d) सांवेगिक स्थिरता

Ans.(c)

33. संचार कूट संकेतन की विशेषता कौन है?

(a) कूट संकेतन में व्यक्ति अपनी अनुभूति में परिवर्तन लाता है।

(b) कूट संकेतन में व्यक्ति अपनी सांवेगिक उत्तेजना पर नियंत्रण करता है।

(c) कूट संकेतन में व्यक्ति अपने विचारों को विशेष अर्थ प्रदान करता है।

(d) कूट संकेतन में व्यक्ति अपनी भावनाओं को विकसित करता है।

Ans. (d)

34. किस कौशल को तीन भागों में विभाजित किया गया है?

(a) सामान्य कौशल

(b) आधारभूत कौशल

(c) विशिष्ट कौशल

(d) परामर्श कौशल

Ans. (b)

35. किस कौशल का उपयोग मनोवैज्ञानिक व्यवहार के विषय में अन्तर्दृष्टि का विकास करने हेतु प्रारम्भिक अवस्था में किया जाता है?

(a) प्रेक्षण कौशल

(b) विशिष्ट कौशल

(c) परीक्षण कौशल

(d) परामर्श कौशल

Ans. (a)

36. श्रवण प्रक्रिया का एक प्रारम्भिक चरण है…..

(a) संदेश को संप्रेषित करना

(b) संदेश प्रक्रिया अपनाना

(c) उद्दीपक या संदेश का अभिग्रहण करना

(d) संदेश ग्रहण कर भण्डारण करना

Ans. (c)

37. साक्षात्कार कौशल एक प्रक्रिया है।

(a) मुखोन्मुख वार्तालाप

(b) दूरभाष वार्तालाप

(c) प्रश्नावली भरना

(d) अनुसूची की प्रक्रिया

Ans. (a)

38. साक्षात्कार में कौन चरण नहीं है? 

(a) प्रारंभिक तैयारी

(b) साक्षात्कार में संबंध की प्रगाढ़ता

(c) साक्षात्कार का संचालन या प्रश्नोत्तर सत्र

(d) साक्षात्कार समापन

Ans.(b)

39. इनमें से कौन परामर्श की प्रविधियाँ नहीं है?

(a) निर्देशक परामर्श

(b) अनिर्देशक परामर्श

(c) समझौतावादी परामर्श

(d) प्रोत्साहन परामर्श

Ans. (a)

Class 12th Psychology Objective Chapter 9 (मनोवैज्ञानिक कौशलों का विकास) कक्षा 12 मनोविज्ञान अध्याय 9 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Psychology pdf Class 12th Psychology Objective Chapter 9