Class 12th Political Science Objective Chapter 4

Class 12th Political Science Objective Chapter 4 (सत्ता के वैकल्पिक केंद्र) बिहार बोर्ड कक्षा 12 राजनीति विज्ञान अध्याय 4 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Political Science pdf

Table of Contents

1. प्रत्यक्ष प्रजातंत्र किस देश में है? 

(a) अमेरिका

(b) भारत

(c) स्वीट्जरलैंड

(d) नेपाल

Ans.(c)

2. पूर्व के नए आर्थिक बाघों की कोटि में किसे रखा जा सकता है?

(a) जर्मनी

(b) जापान

(c) मलेशिया

(d) चीन

Ans.(c)

3 समाजवादी बाजारी अर्थव्यवस्था किस देश में स्थापित हुई?

(a) सोवियत संघ

(b) पोलैण्ड

(c) चीन

(d) क्यूबा

Ans.(c)

4. यूरोपीय संघ के सदस्यों को किस कोटि में रखा जा सकता है?

(a) सामन्ती राज्य

(b) राष्ट्र-राज्य

(c) परा-राष्ट्र-राज्य

(d) कोई नहीं

Ans. (c)

5. 1957 में अपनी स्थापना के समय यूरोपीय संघ का क्या नाम था?

(a) यूरोप का अर्थिक समुदाय

(b) आर्थिक समुदाय

(c) यूरोप का इस्पात व कोयला समुदाय

(d) यूरोपीय संघ

Ans.(a)

6. भारत किस संगठन का पूर्ण संवादी भागीदार है?

(a) यूरोपीय संघ

(b) आसियान

(c) आसियान का एशियाई क्षेत्रीय मंच

(d) किसी का नहीं

Ans.(c)

7. किस देश के साथ भारत ने मित्रता व व्यापार की सन्धि की जिसकी प्रस्तावना में पंचशील के सूत्र रखे हुए हैं?

(a) सोवियत संघ

(b) संयुक्त राज्य अमरीका

(c) चीन

(d) पाकिस्तान

Ans. (c)

8. कौन-सा देश गाजर व छड़ी की नीति का अनुकरणकर्ता कहा जाता है?

(a) संयुक्त राज्य अमरीका

(b) रूसी संघ

(c) पाकिस्तान

(d) चीन

Ans. (d)

9. किस प्रधानमन्त्री ने भारत के चीन के साथ टूटे सम्बन्धों को सुधारने का कदम उठाया?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) लाल बहादुर शास्त्री

(c) इन्दिरा गाँधी

(d) राजीव गाँधी

Ans. (d)

10. कौन-सा वर्ष भारत-चीन मित्रता वर्ष के रूप में मनाया गया?

(a) 1954

(b) 1962

(C) 1988

(d) 2006

Ans. (d)

11. यूरोपीय संघ की स्थापना कब हुई?

(a) 1957

(b) 1992

(c) 2005

(d) 2006

Ans. (a)

12. वर्तमान में कौन आसियान का सदस्य राष्ट्र नहीं है?

(a) इण्डोनेशिया

(b) फिलीपीन्स

(c) अल्जीरिया

(d) मलेशिया

Ans. (c)

13. निम्नलिखित में से कौन-सा देश आसियान का सदस्य नहीं है?

(a) इण्डोनेशिया

(b) फिलीपीन्स

(c) सिंगापुर

(d) श्रीलंका

Ans. (d)

14. एशिया का कौन-सा देश है जो जी-8 समूह का सदस्य है?

(a) चीन

(b) जापान

(c) भारत

(d) पाकिस्तान

Ans. (b)

15. ‘साफ्टा’ समझौते पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए?

(a) 2004 में

(b) 2006 में

(c) 2007 में

(d) 2008 में

Ans. (a)

16. आसियान को मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया गया-

(a) 1994 में

(b) 1999 में

(c) 1995 में

(d) 2003 में

Ans. (d)

17. आसियान आर्थिक समुदाय का उद्देश्य है-

(a) आसियान देशों का साझा बाजार और उत्पादन तैयार करना।

(b) आसियान क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में मदद करना।

(c) आसियान क्षेत्र के देशों के आर्थिक विवादों को निपटाने के लिए निर्मित मौजूदा व्यवस्था में सुधार करना।

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

18. निम्नलिखित में कौन आसियान का सदस्य है?

(a) भारत

(b) इण्डोनेशिया

(c) चीन

(d) पाकिस्तान

Ans. (b)

19. निम्नलिखित में से किस देश ने ‘खुले द्वार की नीति’ अपनाई?

(a) भारत ने

(b) ब्रिटेन ने

(c) पाकिस्तान ने

(d) चीन ने

Ans. (d)

20. यूरो क्या है?

(a) सार्क देशों की मुद्रा

(b) पाकिस्तान की नयी. मुद्रा

(c) यूरोपीय संघ के सदस्यों की मुद्रा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(c)

21. निम्नलिखित में से कौन एक देश नहीं है? 

(a) म्यांमार

(b) भारत

(c) हांगकांग

(d) चीन

Ans.(c)

22. जर्मनी का एकीकरण कब हुआ? 

(a) 1988

(b) 1989

(c) 1990

(d) 1991

Ans.(c)

23. आसियान का 20वाँ शिखर सम्मेलन अप्रैल, 2012 में कहाँ आयोजित हुआ?

(a) मनीला में

(b) न्यूयार्क में

(c) नोम पेन्ह में

(d) जोहांसबर्ग में

Ans. (c)

24. निम्नलिखित में से कौन-सा देश आसियान का सदस्य नहीं है?

(a) मलेशिया

(b) इण्डोनेशिया

(c) भारत

(d) थाईलैण्ड

Ans. (c)

Class 12th Political Science Objective Chapter 4 (सत्ता के वैकल्पिक केंद्र) कक्षा 12 राजनीति विज्ञान अध्याय 4 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Political Science pdf Class 12th Political Science Objective Chapter 4