Class 12th Political Science Objective Chapter 16

Class 12th Political Science Objective Chapter 16 (जन आंदोलन का उदय) बिहार बोर्ड कक्षा 12 राजनीति विज्ञान अध्याय 16 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Political Science pdf

Table of Contents

1. जनता पार्टी की सरकार कब बनी? 

(a) 1974 ई० में

(b) 1977 ई० में

(c) 1980 ई० में

(d) 1983 ई० में

Ans.(b)

2. भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ था—- 

(a) 25 जून, 1975 में

(b) 6 अप्रैल, 1980 में

(c) 25 जुलाई, 1978 में

(d) 6 मार्च, 1982 में

Ans. (b)

3. सुभाषचन्द्र बोस का जन्म कब हुआ?

(a) 23 जनवरी, 1897 को

(b) 25 जनवरी, 1890 को

(c) 30 जनवरी, 1897 को

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(a)

4.. किस संविधान संशोधन के द्वारा पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण प्रदान किया गया? 

(a) 42वाँ

(b) 44वाँ

(c) 65वाँ

(d) 73वाँ

Ans. (d)

5.बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कौन थे?

(a) मायावती

(b) अम्बेडकर

(c) कांशीराम

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(c)

6. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

(a) अनुग्रह नारायण सिंह

(b) श्रीकृष्ण सिंह

(c) कर्पूरी ठाकुर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(b)

7. किस संविधान संशोधन के द्वारा नगर-निकायों को संवैधानिक दर्जा दिया गया? 

(a) 72वाँ

(b) 73वाँ

(c) 74वाँ

(d) 75वाँ

Ans. (c)

8 जनसंघ के संस्थापक कौन थे?

(a) अटल बिहारी वाजपेयी

(b) आडवाणी

(c) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

(d) दीनदयाल उपाध्याय

Ans.(c)

9.भारत में वर्तमान में कुल कितने राष्ट्रीय दल हैं? 

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 7

Ans.(d)

10. जनता दल (यूनाइटेड) किस राज्य की पार्टी है? 

(a) बिहार

(b) झारखण्ड

(c) पंजाब

(d) उत्तर प्रदेश

Ans.(a)

11. किस प्रधानमंत्री ने मण्डल आयोग की सिफारिशों को लागू किया? 

(a) वी०पी० सिंह

(b) अटल बिहारी वाजपेयी

(c) इन्दिरा गाँधी

(d) मोरारजी देसाई

Ans. (a)

12. “सूचना का अधिकार’ कानून कब लागू हुआ?

(a) 2001

(b) 2003

(c) 2005

(d) 2007

Ans. (c)

13. भाखड़ा नांगल परियोजना स्थित है।

(a) गंगा पर

(b) कावेरी पर

(c) सतलज पर

(d) सिन्धु पर

Ans.(c)

14. ताड़ी विरोध आन्दोलन किस राज्य से सम्बन्धित है?

(a) गुजरात

(b) बिहार

(c) आन्ध्र प्रदेश

(d) महाराष्ट्र

Ans. (c)

15. भारतीय संविधान में कितने भाषाओं का उल्लेख किया गया है?

(a) 22

(b) 24

(c) 18

(d) 25

Ans.(a)

16. किसे नए सामाजिक आन्दोलन की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता 

(a) चिपको आन्दोलन

(b) नर्मदा बचाओ आन्दोलन

(c) टिहरी बाँध आन्दोलन

(d) गृह स्वराज्य आन्दोलन

Ans. (d)

17. सूचना के अधिकार आन्दोलन की शुरूआत कहाँ से हुई?

(a) राजस्थान

(b) दिल्ली

(c) तमिलनाडु

(d) बिहार

Ans.(a)

18. भारतीय संसद में महिलाओं को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की माँग की गयी है?

(a) 25 प्रतिशत

(b) 30 प्रतिशत

(c) 33 प्रतिशत

(d) 35 प्रतिशत

Ans.(c)

Class 12th Political Science Objective Chapter 16 (जन आंदोलन का उदय) कक्षा 12 राजनीति विज्ञान अध्याय 16 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Political Science pdf Class 12th Political Science Objective Chapter 16