Class 12th Political Science Objective Chapter 15

Class 12th Political Science Objective Chapter 15 (लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट) बिहार बोर्ड कक्षा 12 राजनीति विज्ञान अध्याय 15 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Political Science pdf

Table of Contents

1. उल्फा एक आतंकवादी संगठन है- 

(a) श्रीलंका का

(b) पाकिस्तान का

(c) भारत का

(d) रूस का

Ans. (c)

2. लिट्टे एक आतंकवादी संगठन है. 

(a) श्रीलंका का

(b) पाकिस्तान का

(c) भारत का

(d) रूस का

Ans. (a)

3. 6 दिसम्बर, 1992 को निम्न में कौन-सी घटना हई?

(a) गोधरा काण्ड

(b) बाबरी मस्जिद का विध्वंस

(c) जनता दल का गठन

(d) रा०जग० सरकार का गठन

Ans. (b)

4. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति अन्तर्निहित है?

(a) अनुच्छेद-368

(b) अनुच्छेद-13

(c) अनुच्छेद-72

(d) अनुच्छेद-108

Ans. (c)

5. भारत में प्रतिबद्ध नौकरशाही के विचार का समर्थन किसने किया? 

(a) राजेन्द्र प्रसाद

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) लाल बहादुर शास्त्री

(d) इन्दिरा गाँधी

Ans. (d)

6. किसने कहा कि दोष होते हुए भी नौकरशाही एक अपरिहार्य आवश्यकता है?

(a) कार्ल मार्क्स

(b) मैक्स वेबर

(c) हैरोल्ड लॉस्की

(d) एफ०एम० मार्क्स

Ans. (c)

7. किस प्रधानमंत्री के समय यह बात उठी कि जज के पद पर नियुक्ति से पूर्व उस व्यक्ति के सामाजिक दर्शन को देखा जाना चाहिए?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) लाल बहादुर शास्त्री

(c) इन्दिरा गाँधी

(d) राजीव गाँधी

Ans.(c)

8.नव-निर्माण आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया?

(a) महात्मा गाँधी

(b) विनोबा भावे

(c) जयप्रकाश नारायण

(d) राममनोहर लोहिया

Ans. (c)

9.नव-निर्माण आन्दोलन किस राज्य में विफल हुआ?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) गुजरात

(c) राजस्थान

(d) बिहार

Ans. (d)

10. जब जनता सरकार बनी तो प्रधानमंत्री का पद किसे मिला?

(a) मोरारजी देसाई

(b) जगजीवन राम

(c) चरण सिंह

(d) जयप्रकाश नारायण

Ans. (a)

11. जनता सरकार के समय में किसे विशेषाधिकार हनन के आरोप पर लोकसभा की सदस्यता से वंचित किया गया?

(a) राजनारायण

(b) चन्द्रशेखर

(c) मधुलिमये

(d) इन्दिरा गाँधी

Ans.(d)

12. नागरिक स्वतंत्रता संघ से किसका नाम जुड़ा
है?

(a) वी०एम० तारकुण्डे

(b) राजेन्द्र सच्चर

(c) अधिवक्ता मुखी

(d) एच०डी० सूरी

Ans. (a)

13. भारतीय संविधान का 42वाँ संशोधन कब हुआ? 

(a) 1971 में

(b) 1976 में

(c) 1977 में

(d) 1978 में

Ans.(b)

14. 1977 के लोकसभा चुनावों में किस पार्टी को सबसे ज्यादा स्थान मिले?

(a) इन्दिरा कांग्रेस

(b) जनता पार्टी

(c) कांग्रेस फोर डेमोक्रेसी

(d) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी

Ans. (b)

15. भारतीय जनता पार्टी किस पार्टी का नया नाम है?

(a) भारतीय जनसंघ

(b) भारतीय क्रांति दल

(c) भारतीय लोक दल

(d) भारतीय जनता दल

Ans. (a)

16. 1975 में आपातकाल की घोषणा करने वाले राष्ट्रपति का नाम है-

(a) फखरूद्दीन अली अहमद

(b) जाकिर हुसैन

(c) ज्ञानी जैल सिंह

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

17. 1975 में राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?

(a) जयप्रकाश नारायण ने

(b) वी०पी० सिंह ने

(c) मोरारजी देसाई ने

(d) चन्द्रशेखर ने

Ans. (a)

18. भारत में संविधान के किस अनुच्छेद के तहत वित्तीय आपातकाल लगाया जाता है? 

(a) अनुच्छेद-352

(b) अनुच्छेद-356

(c) अनुच्छेद-360

(d) अनुच्छेद-364

Ans.(C)

19. देश में ‘आन्तरिक गड़बड़ी’ के कारण संकटकालीन स्थिति की घोषणा कब हुई?

(a) 1975 में

(b) 1974 में

(c) 1972 में

(d) 1977 में

Ans. (a)

20. सम्पूर्ण क्रांति का उद्घोष किया था- 

(a) इन्दिरा गाँधी

(b) लोक नायक जयप्रकाश नारायण

(c) जॉर्ज फर्नाडिस

(d) मोरारजी देसाई

Ans. (c)

21. सम्पूर्ण क्रान्ति का नारा किसने दिया?

(a) आचार्य कृपलानी

(b) राजनारायण

(c) चन्द्रशेखर

(d) जयप्रकाश नारायण

Ans. (d)

22. भारत में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल कब लगाया गया? 

(a) 1975

(b) 1976

(c) 1977

(d) 1980

Ans.(a)

Class 12th Political Science Objective Chapter 15 (लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट) कक्षा 12 राजनीति विज्ञान अध्याय 15 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Political Science pdf Class 12th Political Science Objective Chapter 15