Class 12th Home Science Objective Chapter 2

Class 12th Home Science Objective Chapter 2 (शैशवकाल के निवारणात्मक रोगों से बचाव) बिहार बोर्ड कक्षा 12 गृह विज्ञान अध्याय 2 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Home Science pdf

Table of Contents

1. एड्स कैसे फैलता है? 

(a) हाथ मिलाने से

(b) साथ-साथ खेलने से

(c) संक्रमित सूइयों से

(d) जल और भोजन से

Ans. (c)

2. क्षयरोग से बचने के लिए कौन-सा टीका लगाया जाता है? [2021A]

(a) डी०पी०टी०

(b) एम०एम०आर०

(c) बी०सी०जी०

(d) हेपेटाइटिस बी

Ans.(c)

3. रोग निरोधी क्षमता कितने प्रकार के होते हैं? [2021A]

(a) 2

(c) 4

(d) 6

Ans. (a)

4. निम्न में से कौन-सा तत्व विकास को प्रभावित नहीं करता?[2021A]

(a) रोग एवं चोट

(b) पोषण

(c) वातावरण

(d) धन

Ans. (d)

5. निम्न में से कौन-सी बीमारी दूषित भोज्य पदार्थों को खाने से होता है? [2021A]

(a) अतिसार

(b) हैजा

(c) पेचिश

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

6. मानव शरीर का सबसे बड़ी ग्रंथि निम्न में से कौन है? [2021A]

(a) यकृत

(b) थायराइड

(c) वृषण

(d) अंडाशय

7. शुद्ध जल होता है- [2021A]

(a) रंगहीन

(b) गंधहीन

(c) स्वादहीन

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

8. अंतःस्रावी प्रणाली से संबंधित आजकल का सबसे आम रोग है- [2021A]

(a) मधुमेह

(b) वृद्धि विकार

(c) लैंगिक विकार

(d) प्रजनन

9. निम्न में से कौन ध्वनि प्रदूषण का सामान्य स्रोत है? [2021A]

(a) लाउडस्पीकर

(b) पटाखे

(c) सड़क यातायात

(d) मकान निर्माण कार्य

Ans. (c)

10. घरेलू वायु प्रदूषण का क्या कारण है?

(a) खाना पकाने के लिए प्रयुक्त ईंधन

(b) मच्छर मारक

(c) तम्बाकू धूमपान

(d) इनमें से सभी

Ans.(d)

11. दूषित जल पीने से कौन-सा रोग होता है?

(a) पीलिया

(b) क्षय रोग

(c) मधुमेह

(d) मलेरिया

Ans. (a)

12. प्लास्टिक द्वारा मुख्यतः किस प्रकार का प्रदूषण होता है? [2021A]

(a) भूमि

(b) ध्वनि

(c) वायु

(d) जल

Ans. (a)

13. जल प्रदूषण के कारणों के लिए मुख्य रूप से निम्नलिखित में से कौन जिम्मेदार है? [2021A]

(a) वनरोपण

(b) तेल रिफाइनरी

(c) कागज कारखाना

(d) (b) और (c) दोनों

Ans. (d)

14. कुकुर खाँसी से बचाव के लिए कौन-सा टीका लगाया जाता है? [2009A]

(a) बी०सी०जी०

(b) डी०टी०पी०

(c) पोलियो

(d) टिटेनस

Ans. (b)

15. क्षय रोग फैलने का माध्यम है…

(a) दूषित वायु

(b) प्रदूषित भोजन

(c) प्रदूषित मिट्टी

(d) इनमें से सभी

Ans. (a)

16. किसके द्वारा शरीर की सूक्ष्मतम इकाई (कोशिका) की रचना होती है?

(a) ऊर्जा

(b) प्रोटीन

(c) खनिज लवण

(d) आयोडीन

Ans. (b)

17. निम्न में से कौन विशिष्ट बालकों का प्रकार नहीं है? [2013A]

(a) आर्थिक अक्षमता

(b) शारीरिक अक्षमता

(c) मानसिक अक्षमता

(d) सामाजिक अक्षमता

Ans. (a)

18. कौन-सा रोग वायु द्वारा नहीं फैलता है?

(a) खसरा

(b) हैजा

(d) क्षय रोग

(c) सर्दी

Ans. (a)

19. संवेदात्मक विकास कितने प्रकार के होते हैं?

(a) तीन

(b) दो

(c) एक

(d) चार

Ans. (b)

20. खसरे का टीका कब लगाया जाता है?

(a) पाँच महीना पर

(b) नौ महीना पर

(c) दस महीना पर

(d) एक साल पर

Ans. (b)

21. रोग फैलानेवाले जीवाणुओं से मुक्त करने हेतु निम्न में से कौन-सा घोल का प्रयोग करना चाहिए?

(a) नमक का घोल

(b) पोटाशियम परमैंगनेट का घोल

(c) गंधक का घोल

(d) चीनी का घोल

Ans.(d)

22. डी०टी०पी० का पहला टीका कब लगता है?

(a) दो मास पर

(b) तीन मास पर

(c) चार मास पर

(d) एक मास पर

Ans.(d)

23. एम०एम०आर०. टीके से किन-किन रोगों का बचाव होता है?

(a) खसरा

(b) गलसुआ

(c) रुबैला

(d) इनमें सभी

Ans.(d)

24. कूड़ेदान में किसका छिड़काव करना चाहिए?

(a) नमक का

(b) चीनी का

(c) डी०टी०पी० का

(d) गोबर का

Ans. (c)

25. मानसिक न्यूनता कितने प्रकार के होते हैं?

(a) चार

(b) पाँच

(c) तीन

(d) दो

Ans.(c)

26. संक्रामक रोग से तात्पर्य है- [2012A]

(a) रोग का बार-बार होना

(b) रोग का लम्बे समय तक बने रहना

(c) एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को लगना

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(c)

27. विटामिन-C की कमी से कौन-सी बीमारी होती है?
[2009A]

(a) रतौंधी

(b) स्कर्वी

(c) एनीमिया

(d) बेरीबेरी

Ans. (b)

28. ऊर्जा प्राप्ति का मुख्य स्रोत है- [2014A]

(a) प्रोटीन

(b) कार्बोहाइड्रेट

(c) खनिज लवण

(d) विटामिन

Ans. (b)

29. पेचिस से पीड़ित बच्चों को दिया जाना चाहिए- [2009A]

(a) दूध

(b) चीनीयुक्त गर्म दूध

(c) नमकयुक्त ठंडा पानी

(d) नमक एवं चीनी युक्त घोल

Ans. (d)

30. निम्नलिखित में से कौन-सा पोषणहीनता से संबंधित रोग है?[2009A]

(a) एंफ्लुएंजा

(b) ब्रोकाइटिस

(c) एनीमिया

(d) मलेरिया

Ans. (c)

31. विकासात्मक मनोविज्ञान लाभदायक है?

(a) बच्चों के लिए

(b) अभिभावकों के लिए

(c) शिक्षकों के लिए

(d) इन सभी के लिए

Ans. (d)

32. संतुलित आहार न ग्रहण करने से क्या प्रभाव पड़ता है? [2009A]

(a) भार में कमी

(b) शारीरिक प्रभाव की क्षीणता

(c) कमजोरी

(d) इनमें से सभी

Ans.(d)

33. रोग-निरोधक क्षमता कितने प्रकार की होती है? [2011A]

(a) 3

(b) 2

(c) 4

(d) 6

Ans. (b)

34. बच्चों को किस रोग से बचाने के लिए विटामिन-A की खुराक दी जाती है? [2009A]

(a) रतौंधी

(b) पोलियो

(c) अतिसार

(d) इनमें से सभी

Ans. (a)

35. बच्चों को पोलियो और डी०पी०टी० का बुस्टर डोज किस आयु में दिया जाता है? [2011A]

(a) 2-4 माह

(b) 16-24 माह

(c) 0-3 माह

(d) 6-9 माह

Ans. (c)

36. भोजन में किसकी कमी से माँ और शिशु दोनों को गलगण्ड और घेघा रोग होने की संभावना रहती है?

(a) सोडियम

(b) कैल्सियम

(c) आयोडीन

(d) फॉस्फोरस

Ans.(c)

37. स्वच्छता के किस कार्य के लिए जल की अधिकतम आवश्यकता होती है? [2018A]

(a) महाना

(b) कपड़ों की धुलाई

(c) दाँतों की सफाई

(d) हाथों की सफाई

Ans. (b)

38. टायफॉयड एवं हैजा बीमारियाँ किसके संदूषण से होती है? [2018A]

(a) जल

(b) भोजन

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

Ans. (c)

39. WHO का पूरा रूप है-

(a) वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन

(b) फुड एण्ड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन

(c) वीमेन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

40. स्त्री के प्रथम दुग्धस्राव को कहते हैं- [2017]

(a) प्रथम आहार

(b) कोलस्ट्रम

(c) माँ का दूध

(d) पोषक आहार

Ans. (b)

41. निम्न में से कौन खाद्य विषाक्ता का लक्षण है? 

(a) जी मिचलाना

(b) उल्टी

(c) दस्त

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

Class 12th Home Science Objective Chapter 2 (शैशवकाल के निवारणात्मक रोगों से बचाव) कक्षा 12 गृह विज्ञान अध्याय 2 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Home Science pdf Class 12th Home Science Objective Chapter 2