Class 12th Home Science Objective Chapter 16

Class 12th Home Science Objective Chapter 16 (कपड़ो का चयन) बिहार बोर्ड कक्षा 12 गृह विज्ञान अध्याय 16 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Home Science pdf

1. आंतरिक सज्जा अभिव्यक्ति है-

(a) रुचि की

(b) कौशल की

(c) धन के सदुपयोग की

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

2. गुणवत्ता कितने प्रकार की होती है?

(a) 4

(b) 3

(c) 5

(d) 6

Ans. (b)

3. बुटिका किससे संबंधित है?

(a) वस्त्रों की बनावट

(b) वस्त्रों की डिजाइनिंग

(c) वस्त्रों की रँगाई

(d) इनमें सभी

Ans. (b)

4. मूल्य का गुणवत्ता से कैसा संबंध होता है?

(a) सीधा

(b) टेढ़ी

(c) अनुपातिक

(d) इनमें सभी

Ans.(a)

5. वस्त्र में जिस स्थान पर वस्त्र को बंद करने वाले बटन इत्यादि लगाये जाते हैं, उसे कहते हैं?

(a) प्लेकेट

(b) बकल

(c) कढ़ाई

(d) हुक-आई

Ans. (a)

6. सिले-सिलाये वस्त्रों की श्रेणियाँ होती हैं-

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

Ans.(c)

7. गुणवत्ता का चिह्न है-

(a) सिलाई

(b) बंधक

(c) अस्तर

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

8. प्लैकेट कहते हैं-

(a) तुरपन

(b) सिलाई

(c) जोड़

(d) बटन की पट्टी

Ans.(d)

 

परीक्षा में सभी प्रतिभागी सफलता पाना चाहते हैं यही कारण है कि सभी उम्मीदवारों के मन में एक सवाल हमेशा रहता है कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की तैयारी कैसे करें? तो इसका जबाब है की छात्रों को तैयारी के दौरान योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करनी चाहिए। छात्रों के लिए यह बेहद ही महत्त्वपूर्ण है कि वे इंटरमीडिएट सिलेबस 2023 को समय पर पूरा करें। ऐसे में हमारे लिखे लेख को पूरा पढ़कर आप exam की तैयारी अच्छे से कर सकतें हैं।

छात्रों को इंटरमीडिएट की तैयारी हेतु बनाई गई योजना में समय प्रबंधन, विषयों पर सटीक जानकारी जुटाना, सैंपल पेपर हल करना और मॉक टेस्ट देने जैसी बातों को शामिल करना चाहिए।

कक्षा 12 गृह विज्ञान अध्याय 16 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Home Science pdf Class 12th Home Science Objective Chapter 16