Class 12th Home Science Objective Chapter 14

Class 12th Home Science Objective Chapter 14 (वस्त्रों के चयन को प्रभावित करने वाले कारक) बिहार बोर्ड कक्षा 12 गृह विज्ञान अध्याय 14 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Home Science pdf

Table of Contents

1. कपड़ों को सुखाने की सर्वोत्तम विधि है-

(a) धूप तथा हवा द्वारा

(b) ड्रायर द्वारा

(c) इत्री द्वारा

(d) हीटर द्वारा

Ans. (a)

2. निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक रेशा है?

(a) सिल्क

(b) पॉलिएस्टर

(c) नायलॉन

(d) विस्कॉस

Ans. (a)

3. किस प्रकार के कपड़ों को स्टार्च किया जाता है? 

(a) पॉलिएस्टर

(b) सूती

(c) ऊनी

(d) टेरीलीन

Ans. (b)

4. निम्न से कौन-सा कपड़ों को नुकसान पहुंचाता है? 

(a) तिलचट्टा

(b) सिल्वर फिश

(c) मक्ख्यिाँ

(d) खटमल

Ans. (b)

5. वानस्पतिक दाग-धब्बों को किस माध्यम द्वारा हटाया जाता है? 

(a) बोरेक्स

(b) अमोनिया

(c) वाशिंग सोडा

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

6. जंग का धब्बा है-

(a) प्राणिज धब्बा

(b) खनिज धब्बा

(c) चिकनाई युक्त धब्बा

(d) वानस्पतिक धब्बा

Ans. (b)

7. परिधान के उपयोग के बाद किस गतिविधि की आवश्यकता तुरंत होती है?

(a) मरम्मत

(b) आयरन करना

(c) धब्बे छुड़ाना

(d) हवा देना

Ans. (b)

8. निम्न में से कौन वस्त्रों पर लगे धब्बे को छुड़ाने की विधि नहीं है?

(a) रासायनिक

(c) घोलक विधि

(d) भौतिक विधि

Ans. (d)

9. निम्न में से किनकी सहायता मिलावट रोकने में अपेक्षित है?

(a) खाद्य निरीक्षक

(b) आम आदमी

(c) खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम

(d) इनमें से सभी

Ans.(d)

10. निम्न में सूती तंतुओं की कौन-सी विशेषता है?

(a) गर्म

(b) सोखने की अच्छी क्षमता

(c) लचकदार

(d) आसानी से रँगाई

Ans.(d)

11. रेशा जो मजबूत होता है व रस्सियाँ बनाने में काम आता है- 

(a) सूती

(b) रेयॉन

(c) रेशम

(d) नायलॉन

Ans.(a)

12. निम्न में रेशमी तंतुओं की कौन-सी विशेषता है?

(a) गर्म

(b) आसानी से रंगाई

(c) वजन में हल्के

(d) लचकदार

Ans. (c)

13. सम्पूर्ण धुलाई क्रिया के अंतर्गत कौन शामिल नहीं है? 

(a) दाग-धब्बे छुड़ाना

(b) धुलाई

(c) सुखाना

(d) इस्तरी करना

Ans.(d)

14. लम्बी और मोटी महिला के लिए कौन-से रेखा वाले वस्त्र उचित रहते हैं?

(a) आड़ी रेखा

(b) लम्बी रेखा

(c) तिरछी रेखा

(d) वक्र रेखा

Ans.(C)

15. भारी वक्ष वाली महिलाओं को कौन-से रेखा वाले वस्त्र पहनना उचित रहता है?

(a) आड़ी रेखा

(b) वक्र रेखा

(c) तिरछी रेखा

(d) लम्बी रेखा वाले

Ans. (d)

16. जंग का धब्बा है. 

(a) प्राणिज धब्बा

(b) ‘चिकनाई युक्त धब्बा

(c) खनिज धब्बा

(d) वानस्पतिक धब्बा

Ans.(C)

17. वस्त्र से संबंधित किस गतिविधि की आवश्यकता तुरंत होती है?

(a) मरम्मत

(b) आयरन करना

(c) धब्बा छुड़ाना

(d) हवा देना

Ans. (c)

18. ऊन के रेशे में होता है-

(a) कार्बन

(c) नाइट्रोजन

(b) ऑक्सीजन

(d) इनमें से सभी

Ans.(d)

19. निम्न में से किस रेशे से सूती वस्त्र का निर्माण होता है? 

(a) पशुओं के बाल से

(b) कीड़े से

(c) पेड़ों से

(d) कपास पौधे से

Ans. (d)

20. सूजनी सूई शिल्प किस राज्य की शिल्प है? 

(a) पंजाब

(b) गुजरात

(c) बिहार

(d) ओडिशा

Ans.(c)

Class 12th Home Science Objective Chapter 14 (वस्त्रों के चयन को प्रभावित करने वाले कारक) कक्षा 12 गृह विज्ञान अध्याय 14 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Home Science pdf Class 12th Home Science Objective Chapter 14