Class 12th History Objective Chapter 13

Class 12th History Objective Chapter 13 (महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आंदोलन) बिहार बोर्ड कक्षा 12 इतिहास अध्याय 13 (Mahatma gandhi aur rashtriya aandolan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Hindi pdf

Table of Contents

1. “जय हिन्द” का नारा किसने दिया? 

(a) भगत सिंह

(b) चन्द्रशेखर

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) सुभाषचन्द्र बोस

Ans. (d)

2. “माई एक्सपेरिमेन्ट्स विथ टूथ’ किसकी आत्मकथा है?

(a) टॉलस्टाय

(b) मदन मोहन मालवीय

(c) महात्मा गाँधी

(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर

Ans.(c)

3.1919 के अधिनियम को क्या कहा जाता है? 

(a) रॉलेट ऐक्ट

(b) मार्ले-मिण्टो सुधार ऐक्ट

(c) माण्टेग्यु-चेम्सफोर्ड सुधार ऐक्ट

(d) वर्नाक्यूलर ऐक्ट

Ans.(c)

4. “शेर-ए-पंजाब” के नाम से किसे जाना जाता है?

(a) भगत सिंह

(b) चन्द्रशेखर आजाद

(c) सैफुद्दीन किचलू

(d) लाला लाजपत राय

Ans.(d)

5. 14 नवम्बर किनका जन्म दिवस है? 

(a) महात्मा गाँधी

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) लाल बहादुर शास्त्री

Ans. (c)

6. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने 1939 में किस पार्टी का गठन किया था? 

(a) भारतीय स्वतंत्रता पार्टी

(b) आजाद हिन्द फौज

(c) क्रांतिकारी मोर्चा

(d) फॉरवर्ड ब्लॉक

Ans. (d)

7. 1916 में हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?

(a) रासबिहारी बोस

(b) अंबिका चरण मजूमदार

(c) भूपेन्द्रनाथ बोस

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

8. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?

(a) 1920

(b) 1923

(c) 1930

(d) 1933

Ans. (c)

9. गाँधी-इरविन समझौता कब हुआ? 

(a) 1928

(b) 1931

(c) 1935

(d) 1938

Ans. (b)

10. गाँधी जी के राजनीतिक गुरु कौन थे?

(a) मदन मोहन मालवीय

(b) गोपाल कृष्ण गोखले

(c) लाला लाजपत राय

(d) पंडित द्वारिका प्रसाद मिश्र

Ans. (b)

11. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी? 

(a) 1881

(b) 1885

(c) 1888

(d) 1890

Ans. (b)

12. “जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया? 

(a) महात्मा गाँधी

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) लाल बहादुर शास्त्री

(d) भीमराव अम्बेडकर

Ans. (c)

13. महात्मा गाँधी द्वारा शुरू किया गया पहला जन-आंदोलन कौन था?

(a) नील आंदोलन

(b) असहयोग आंदोलन

(c) भारत छोड़ो आन्दोलन

(d) नमक आंदोलन

Ans. (a)

14. जालियाँवाला बाग हत्याकांड किस वर्ष हुआ? 

(a) 1919 ई० में

(b) 1920 ई० में

(c) 1907 ई० में

(d) 1929 ई० में

Ans. (a)

15. डांडी किस राज्य में स्थित है? 

(a) बिहार में

(b) उत्तर प्रदेश में

(c) गुजरात में

(d) महाराष्ट्र में

Ans.(C)

16. 1942 ई० में कौन आंदोलन हुआ? 

(a) खिलाफत

(b) असहयोग

(c) सविनय अवज्ञा

(d) भारत छोड़ो

Ans. (d)

17. “दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया? 

(a) गाँधीजी

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) राजेन्द्र प्रसाद

(d) सुभाषचंद्र बोस

Ans. (d)

18. इंडियन नेशनल आर्मी का गठन किसने किया?

(a) भगत सिंह

(b) चन्द्रशेखर आजाद

(c) सुभाषचंद्र बोस

(d) गाँधीजी

Ans.(c)

19. गाँधीजी ने असहयोग आन्दोलन किस वर्ष आरंभ किया? 

(a) 1920 ई. में

(b) 1922 ई० में

(c) 1930 ई० में

(d) 1942 ई० में

Ans. (a)

20. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने-

(a) 1946 ई० में

(b) 1947 ई० में

(c) 1948 ई० में

(d) 1950 ई० में

Ans. (b)

21. ‘काला कानून’ किसे कहा गया? 

(a) रॉलेट ऐक्ट

(b) इल्बर्ट बिल

(c) वुड डिस्पैच

(d) बंगाल प्रस्ताव

Ans. (a)

22. 1920 ई० में कौन आन्दोलन हुआ? 

(a) खिलाफत

(b) असहयोग

(c) भारत छोड़ो

(d) सविनय अवज्ञा

Ans. (b)

23. बिहार में चम्पारण सत्याग्रह कब शुरू हुआ?

(a) 1925 ई० में

(b) 1917 ई० में

(c) 1912 ई० में

(d) 1905 ई० में

Ans. (b)

24. निम्नलिखित में किसका प्रकाशन अबुल कलाम आजाद ने किया? 

(a) न्यू इंडिया

(b) अलहिलाल

(c) यंग इंडिया

(d) कॉमरेड

Ans. (b)

25. चम्पारण. सत्याग्रह का सम्बन्ध किस राज्य से है? 

(a) बिहार

(b) उत्तर प्रदेश

(c) मध्यप्रदेश

(d) महाराष्ट्र

Ans. (a)

26. मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(a) 1902 ई० मे

(b) 1906 ई० में

(c) 1907 ई० में

(d) 1919 ई० में

Ans. (b)

27. पूना समझौता किस वर्ष हुआ? 

(a) 1932 ई. में

(b) 1934 ई० में

(c) 1999 ई० में

(d) 1942 ई० में

Ans. (a)

28. ‘साइमन कमीशन का भारतीयों द्वारा विरोध क्यों किया गया?

(a) अयोग में एक भी भारतीय सदस्य न होने के कारण

(b) आयोग द्वारा अत्याचार करने के कारण

(c) आयोग में अधिक सदस्य होने के कार

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(a)

29. ‘तुम मुझे खुन दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’। किसका कथन था-

(a) भगत सिंह

(b) रासबिहारी बोस

(c) मोहन सिंह

(d) सुभाषचन्द्र बोस

Ans. (d)

30. महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम ‘महात्मा’ किसने कहा-

(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(b) पं० जवाहरलाल नेहरू

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

31. इनमें से कौन दलित राजनीति का प्रतीक बन गए थे?

(a) महात्मा गाँधी

(b) डॉ० भीमराव अम्बेडकर

(c) मोतीलाल नेहरू

(d) सरदार पटेल

Ans.(b)

32. महात्मा गाँधी ने किसके विषय में निम्न शब्द कहे थे—’असफल हो रहे बैंक का उत्तरतिथीय चौक’_

(a) क्रिप्स प्रस्ताव

(b) सी०आर० प्रस्ताव

(c) वेवल प्रस्ताव

(d) कैबिनेट मिशन प्रस्ताव

Ans.(a)

33. अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ था?

(a) फैजाबाद

(b) लखनऊ

(c) दिल्ली

(d) सूरत

Ans. (b)

34. मोहनदास करमचंद को ‘महात्मा’ बनाया था-

(a) पूर्वी अफ्रीका ने

(b) पश्चिमी अफ्रीका ने

(c) दक्षिणी अफ्रीका ने

(d) उत्तरी अफ्रीका ने

Ans. (c)

35. गाँधीजी किसे अपना राजनीतिक गुरु मानते थे?

(a) बाल गंगाधर तिलक को

(b) दादाभाई नौरोजी को

(c) गोपालकृष्ण गोखले को

(d) लाला लाजपत राय को

Ans. (c)

36. अमृतसर (जालियावाला) में जनसंहार हुआ था-[2018A,2020A]

(a) 13 अप्रैल, 1919 में

(b) 13 फरवरी, 1909 में

(c) 13 मार्च, 1929 में

(d) 13 जनवरी, 1919 में

Ans. (a)

38. दूसरा गोल मेज सम्मेलन लंदन में आयोजित हुआ था-

(a) 1934 ई० में

(b) 1931 ई० में

(c) 1935 ई० में

(d) 1921 ई० में

Ans.(b)

39. 1937 ई० में कितने प्रांतों में विधायी सभाओं का चुनाव हुआ?

(a) 11

(b) 15

(c) 556

(d) 325

Ans.(a)

40. भारत छोड़ो आन्दोलन कब हुआ था?

(a) 8 अगस्त, 1942 में

(b) 6 अगस्त, 1940 में

(c) 25 जनवरी, 1949 को

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

41. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आन्दोलन डांडी मार्च से शुरू हुआ? 

(a) स्वदेशी आंदोलन

(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(c) असहयोक आंदोलन

(d) भारत छोड़ा आंदोलन

Ans. (b)

42. महात्मा गाँधी ने पहला किसान आन्दोलन कहाँ शुरू किया? 

(a) बरदौली

(b) चंपारण

(c) डांडी

(d) वर्धा

Ans. (b)

43. साइमन कमीशन भारत कब आया? 

(a) 1925 में

(b) 1928 में

(c) 1932 में

(d) 1935 में

Ans.(b)

44. 1919 के अधिनियम को कहा जाता है- 

(a) रौलेट ऐक्ट

(b) मार्ले-मिंटो सुधार ऐक्ट

(c) माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार ऐक्ट

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)

45. महात्मा गाँधी की आत्मकथा किस भाषा में थी?

(a) अंग्रेजी

(b) गुजराती

(c) हिन्दी

(d) बंगला

Ans. (b)

46. ‘Unto This Last’ नामक रचना किसकी है?

(a) रस्किन

(b) टॉलस्टॉय

(c) हेनरी डेविड

(d) महात्मा गाँधी

Ans.(a)

47. महात्मा गाँधी का जन्म हुआ- 

(a) 2 अक्टूबर, 1869, गुजरात

(b) 2 अक्टूबर, 1866, कोलकाता

(c) 2 अक्टूबर, 1869, राजस्थान

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

48. महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत वापिस आये- 

(a) 1914 में

(b) 1909 में

(c) 1915 में

(d) 1890 में

Ans. (c)

49. चौरीचौरा काण्ड कब हुआ?

(a) 5 फरवरी, 1922

(b) 16 फरवरी, 1922

(c) 20 मार्च, 1922

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

50. 1920 में किस महान नेता की मृत्यु हुई?

(a) महात्मा गाँधी

(b) फिरोजशाह

(c) बालगंगाधर तिलक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)

51. ‘करो या मरो’ का नारा दिया-

(a) गाँधी जी

(b) तिलक

(c) गोखले

(d) सुभाचन्द्र

Ans.(a)

52. ‘सर’ की उपाधि किसनें वापस की थी? 

(a) महात्मा गाँधी

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(d) जवाहरलाल नेहरू

Ans. (c)

53. नमक कानून किसने तोड़ा? 

(a) मोतीलाल नेहरू

(b) महात्मा गाँधी

(c) मदन मोहन मालवीय

(d) चन्द्रशेखर आजाद

Ans. (b)

54. 1917 में चम्पारण गाँधी जी किसके अनुरोध पर गये थे?

(a) राजेन्द्र प्रसाद

(b) अरविन्द घोष

(c) गोपाल कृष्ण गोखले

(d) राजकुमार शुक्ल

Ans. (d)

55. टॉलस्टॉय आश्रम की स्थापना किसने की थी?

(a) महात्मा गाँधी

(b) एनी बेसेन्ट

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) सुभाष चन्द्र बोस

Ans. (a)

56. द्वितीय विश्वयुद्ध किस वर्ष प्रारम्भ हुआ? 

(a) 1937 ई०

(b) 1939 $o

(c) 1942 ई०

(d) 1945 ई०

Ans. (b)

57. सविनय अवज्ञा आन्दोलन का आरम्भ किसने किया? 

(a) गाँधीजी

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) मौलाना अबुलकलाम आजाद

(d) सुभाषचन्द्र बोस

Ans. (a)

58. महात्मा गाँधी के माता का नाम क्या था?

(a) रमाबाई

(b) राम्भाबाई

(c) पुतलीबाई

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)

59. कौन-सा आन्दोलन दांडी से प्रारम्भ किया गया?[2020]

(a) असहयोग आन्दोलन

(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन

(c) खिलाफत आन्दोलन

(d) भारत छोड़ो आन्दोलन

Ans. (b)

60. शहीद-ए-आजम किसे कहा जाता है? [2020A]

(a) अशफाकुल्ला खाँ

(b) सरदार भगत सिंह

(c) चन्द्रशेखर

(d) सुभाषचन्द्र बोस

Ans. (b)

61. कोल विद्रोह के नेता कौन थे?

(a) सिधू-कान्हू

(b) बिरसा मुण्डा

(c) तीरत सिंह

(d) गोमध कुंवर

Ans. (d)

Class 12th History Objective Chapter 13 (महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आंदोलन) कक्षा 12 इतिहास अध्याय 13 (Mahatma gandhi aur rashtriya aandolan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in History pdf Class 12th History Objective Chapter 13