Class 12th Hindi Padh Khand Objective Chapter 3 (तुलसीदास) बिहार बोर्ड कक्षा 12 हिन्दी अध्याय 3 (tulsidas) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Hindi pdf
1. ‘बरवै रामायण’ किनकी रचना है?
(A) नंददास
(B) सूरदास
(C) तुलसीदास
(D) कबीरदास
Ans. (C)
2. काशी में कितने वर्ष रहकर तुलसीदास विद्याध्ययन किए?
(A) 10 वर्षों तक
(B) 15 वर्षों तक
(C) 18 वर्षों तक
(D) 20 वर्षों तक
Ans. (B)
3. तुलसीदास ने अपने युग की किन दो साहित्यिक भाषाओं को अपनाया?
(A) उर्दू और फारसी
(B) संस्कृत और हिन्दी
(C) अवधी और ब्रज
(D) अपभ्रंश और प्राकृत
Ans. (C)
4. तुलसीदास के दीक्षा गुरू थे-
(A) अग्रदास
(B) नरहरिदास
(C) सूरदास
(D) महादास
Ans. (B)
5. तुलसीदास की पत्नी का क्या नाम था?
(A) विभावरी
(B) रत्नावली
(C) प्रभावली
(D) गीतावली
Ans. (B)
6. ‘तुलसीदास’ की माता का क्या नाम था
(A) मुनिया
(B) चुनिया
(C) हुलसी
(D) फूलो
Ans.(C)
7. तुलसीदास का जन्म कब हुआ?
(A) 1540 ई० में
(B) 1543 ई० में
(C) 1545 ई० में
(D) 1550 ई० में
Ans. (B)
8. तुलसीदास का जन्म किस प्रदेश में हुआ था?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) आन्ध्रप्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्यप्रदेश
Ans. (C)
9. ‘रामचरितमानस’ किसकी रचना है?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) कबीरदास
(D) नाभादास
Ans. (B)
10. तुलसीदास किस शाखा के कवि है?
(A) राममार्गी
(B) कृष्णमार्गी
(C) प्रेममार्गी
(D) ज्ञानमार्गी
Ans. (A)
11. दूसरे पद में तुलसी ने अपना परिचय किस रूप में दिया है?
(A) निर्बल के रूप में
(B) दाता के रूप में
(C) भिखारी के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
12. तुलसीदास को किस चीज की भूख है?
(A) यश की
(B) भक्ति की
(C) धन की
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
13. तुलसीदास के पठित पद किस भाषा में है?
(A) मैथिली
(B) बजभाषा
(C) खड़ी-बोली
(D) अवधि
Ans. (D)
14. तुलसीदास ने प्रथम पद में किसकी स्तुति की है?
(A) गणेश जी की
(B) भगवान शिव की
(C) सीता जी की
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
15. तुलसीदास के दोनों पदों में किस रस की व्यंजना हुई है?
(A) वात्सल्य रस
(B) भक्ति रस
(C) रौद्र रस
(D) श्रृंगार रस
Ans. (B)
16 तुलसीदास ने प्रथम पद में अपना परिचय किस रूप में दिया है?
(A) रामभक्त के रूप में
(B) महाकवि के रूप में
(C) दीन के दुखिया के रूप में
(D) सीता के दास के रूप में
Ans. (D)
17. ‘कबटुक अंब अवसर पाई’ में ‘अंब’ सम्बोधन किसके लिए
(A) सीता के लिए
(B) राधा के लिए
(C) अंजनी के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
18. कौन तुलसीदास के मित्र नहीं थे?
(A) महाराजा मान सिंह
(B) टोडरमल
(C) सूरदास
(D) नाभादास
Ans. (C)
19. कौन-सी रचना तुलसी दास की है?
(A) सूरसागर
(B) विनय पत्रिका
(C) प्रायश्चित
(D) पद्मावत
Ans. (B)
20. कौन-सी रचना तुलसीदास की नहीं है?
(A) पार्वती मंगल
(B) बैराग्य संदीपनी
(C) आखिरी कलल
(D) कवितावली
Ans. (C)
21. ‘कवितावली’ के रचनाकार हैं-
(A) जायसी
(B) तुलसीदास
(C) कबीरदास
(D) सूरदास
Ans. (B)
22. ‘हनुमानबाहुक’ को तुलसीदास की किस कृति का एक अंग माना जाता है?
(A) जानकीमंगल
(B) कवितावली
(C) गीतावली
(D) श्रीकृष्ण गीतावली
Ans. (B)
23. रामचरितमानस का प्रधान रस है-
(A) वीररस
(B) श्रृंगाररस
(C) करुणरस
(D) भक्तिरस
Ans. (D)
24. निम्नलिखित में ‘रामचरितमानस’ क्या है?
(A) गीतिकाव्यः
(B) गाथा
(C) महाकाव्य
(D) खंडकाव्य
Ans. (C)
25. इनमें से कौन-सी रचना तुलसी की नहीं है?
(A) कवितावली
(B) बरवैरामायण
(C) गीतावली
(D) राधा-स्तुति
Ans. (D)
26. ‘मानस’ (‘रामचरितमानस’) का रचना समय क्या है?
(A) संवत 1631
(B) संवत 1622
(C) संवत 1480
(D) संवत 1632
Ans. (A)
27. ‘रामचरितमानस’ की भाषा है-
(A) मैथिली
(B) संस्कृत
(C) अवधी
(D) ब्रजभाषा
Ans. (C)
28. “विनयपत्रिका’ की भाषा है-
(A) अवधी
(B) अंतर्वेदी (ब्रजभाषा)
(C) मैथिली
(D) अंगिका
Ans. (B)
29. तुलसीदास का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) राजापुर (बाँदा, उ०प्र०)
(B) अयोध्या में
(C) हाजीपुर में
(D) प्रयाग में
Ans. (A)
30. तुलसीदास का मूल नाम क्या था?
(A) बमभोला
(B) रामबोला
(C) हरिबोला
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
31. तुलसीदास के शिक्षा गुरु थे
(A) नरहरिदास
(B) रविदास
(C) शेष सनातन
(D) मधुसूदन सरस्वती
Ans. (c)
32. इनमें से कौन-सी रचना तुलसी की है?
(A) लग्नपत्रिका
(B) प्रणयपत्रिका
(C) सीता स्वयंवर
(D) विनयपत्रिका
Ans. (D)
33. कौन-सी कृति तुलसी रचित है?
(A) ‘उत्तररामचरितम’
(B) ‘रामायण’
(C) ‘रामचरितमानस’
(D) ‘खंजननयन’
Ans. (c)
34. कौन-सी कृति तुलसीदास द्वारा रचित नहीं है?
(A) ‘वैराग्य संदीपिनी’
(B) ‘पंचवटी’
(C) ‘बरवैरामायण’
(D) ‘जानकी मंगल’
Ans. (B)
35. पाठयपुस्तक में संकलित तुलसी के पद तुलसीदास की किस कृति से लिए गए है?
(A) ‘दोहावली’ से
(B) ‘रामलला नहछू’ से
(C) ‘कवितावली’ से
(D) ‘विनय के पद’ से
Ans. (D)
36. तुलसीदास किस काल के कवि थे?
(A) आदिकाल के
(B) रीतिकाल के
(C) आधुनिक काल के
(D) भक्तिकाल के
Ans. (D)
37. कवितावली के रचनाकार है-
(A) जायसी
(B) तुलसीदास
(C) कबीर
(D) सूरदास
Ans. (B)
Class 12th Hindi Objective Chapter 3 (तुलसीदास) कक्षा 12 हिन्दी अध्याय 3 (tulsidas) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Hindi pdf Class 12th Hindi Objective Chapter 3