Class 12th Hindi Gadh Khand Objective Chapter 2 (उसने कहा था) बिहार बोर्ड कक्षा 12 हिन्दी अध्याय 2 (usne kaha tha) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Hindi pdf
1. ‘उसने कहा था’ शीर्षक कहानी के रचयिता का क्या नाम है ?
(A) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(B) अज्ञेय
(C) मोहन राकेश
(D) उदय प्रकाश
Ans- A
2. ‘उसने कहा था’ किस वर्ष की रचना है?
(A) 1915
(B) 1920
(C) 1922
(D) 1925
Ans- A
3. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म कब हुआ था?
(A) 07 जुलाई, 1883 ई०
(B) 08 जुलाई, 1884 ई०
( C ) 09 जुलाई, 1885 ई०
(D) 10 जुलाई, 1886 ई०
Ans- A
4. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) जबलपुर, मध्य प्रदेश
(B) इटारसी, मध्य प्रदेश
(C) जयपुर, राजस्थान
(D) लमही, वाराणसी
Ans- C
5. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का निधन कब हुआ था?
(A) 11 सितम्बर, 1921 ई०
(B) 12 सितम्बर, 1922 ई०
(C) 13 सितम्बर, 1923 ई०
(D) 14 सितम्बर, 1924 ई०
Ans- B
6. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का मूल निवास स्थल कहाँ था?
(A) लमही, वाराणसी
(B)कदमकुआँ, पटना
(C) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार
(D) गुलेर, काँगड़ा, हिमाचल प्रदेश
Ans- D
7. ‘उसने कहा था’ कहानी आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी द्वारा संपादित पत्रिका ‘सरस्वती’ में कब प्रकाशित हुई थी ?
(A) अप्रैल, 1915
(B) मई, 1915
(C) जून, 1915
(D) जुलाई, 1915
Ans- C
8. गुलेरी जी की प्रमुख कहानियों का नाम बताएँ—–
(A) सुखमय जीवन
(B) बुद्ध का काँटा
(C) उसने कहा था
(D) उपर्युक्त तीनों
Ans- D
9. ‘उसने कहा था’ कहानी की क्या विशेषता है ?
(A) दिव्य प्रेम कहानी
(B) युद्ध कहानी
(C) प्रेम पर बलिदान की कहानी
(D) उपर्युक्त तीनों
Ans- D
10. ‘उसने कहा था’ किस प्रकार की कहानी है?
(A) कर्मप्रधान
(B) भाव प्रधान
(C) चरित्र प्रधान
(D) धर्म प्रधान
Ans- C
11. गुलेरी जी ने किन पत्रिकाओं का सम्पादन किया?
(A) समालोचक, काशी नागरी प्रचारिणी पत्रिका
(B) धर्मयुग
(C) साप्ताहिक हिन्दुस्तान
(D) वागर्थ
Ans- A
12. किन विषयों पर गुलेरी जी ने लेखन किया?
(A) प्राच्यविद्या, इतिहास
(B) पुरातत्व, भाषाविज्ञान
(C) समसामयिक विषय
(D) उपर्युक्त तीनों
Ans- D
13. गुलेरी जी के प्रमुख निबंधों के नाम बताएँ-
(A) कछुआ धरम, डिंगल, संस्कृत की टिपरारी
(B) मारेसि मोहिं कुठाँव, पुरानी हिन्दी
(C) देवानां प्रिय
(D) उपयुक्त सभी
Ans- D
14. किस पाठ में यह उक्ति आयी है- ‘मृत्यु के कुछ समय पहले स्मृति बहुत साफ हो जाती है ।’
(A) उसने कहा था
(B) सुखमय जीवन
(C) बुद्ध का काँटा
(D) भोगे हुए दिन
Ans- A
Class 12th Hindi Objective Chapter 2 (उसने कहा था) कक्षा 12 हिन्दी अध्याय 2 (usne kaha tha) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Hindi pdf Class 12th Hindi Objective Chapter 2