Class 12th Geography Objective Chapter 9

Class 12th Geograhy Objective Chapter 9 (अंतराष्ट्रीय व्यापार) बिहार बोर्ड कक्षा 12 भूगोल अध्याय 9 (antrashtriya vyapar) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Hindi pdf

Table of Contents

1. दो देशों के मध्य व्यापार कहलाता है- 

(a) अन्तर्देशीय व्यापार

(b) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार

(c) स्थानीय व्यापार

(d) बाह्य व्यापार

Ans.(b)

2. विश्व व्यापार संघटन का मुख्यालय कहाँ है?

(a) न्यूयॉर्क

(b) वियना

(c) वशिंगटन

(d) जेनेवा

Ans.(d)

3. संसार के अधिकांश महान पत्तन इस प्रकार वर्गीकृत किए गए हैं- 

(a) नौसेना पत्तन

(b) विस्तृत पत्तन

(c) तैल पत्तन

(d) औद्योगिक पत्तन

Ans. (b)

4. निम्नलिखित महाद्वीपों में से किस एक से विश्व व्यापार क सर्वाधिक प्रवाह होता है? 

(a) एशिया

(b) यूरोप

(c) उत्तरी अमेरिका

(d) अफ्रीका

Ans. (b)

5. राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमंत्री

(c) मुख्यमंत्री

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

6. दक्षिण अमेरिकी राष्ट्रों में से कौन-सा ओपेक का सदस्य है? [2019A)

(a) ब्राजील

(b) वेनेजुएला

(c) चिली

(d) पेरू

Ans. (b)

7. निम्नलिखित देशों में कौन-सा आसियान का सदस्य देश है?

(a) बंग्लादेश

(b) ब्राजील

(c) ब्रुनेई

(d) मेक्सिको

Ans. (c)

8. निम्न व्यापार समूहों में से भारत किसका एक सह-सदस्य है?

(a) साफ्ता (SAFTA)

(b) आसियान (ASEAN)

(c) ओइसीडी (OECD)

(d) ओपेक (OPEC)

Ans. (a)

9. कोलम्बिया और ब्राजील में किस फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?

(a) गेहूँ

(b) मक्का

(c) कहवा

(d) चावल

Ans. (c)

10. रबर का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन है?

(a) रूस

(b) अमेरिका

(c) जापान

(d) मलेशिया

Ans.(d)

11. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार कितने प्रकार का होता है?

(a) दो

(b) तीन

(d) पाँच

(c) चार

Ans. (a)

12. 1996 में कुल विश्व निर्यात का कितने प्रतिशत भाग सेवाओं का था?

(a) 50%

(b) 25%

(c) 35%

(d) 50%

Ans. (b)

13. समुद्र तट से दूर स्थल खंड के पत्तन को क्या कहते हैं?

(a) आन्तरिक पत्तन

(b) नेवी पत्तन

(c) आन्त्रेपी पत्तन

(d) तेल पत्तन

Ans. (a)

14. माराकाइबो पत्तन निम्न में से किस देश में अवस्थित है?

(a) वेनेज्वेला

(b) ईरान

(c) जापान

(d) कनाडा

Ans.(a)

15. आयात एवं निर्यात के बीच मूल्यों के अन्तर को क्या कहते हैं?

(a) असंतुलित व्यापार

(b) विलोम. व्यापार

(c) व्यापार संतुलन

(d) अनुकूल व्यापार

Ans.(c)

16. रेशम मार्ग लम्बी दूरी के व्यापार का आरंभिक उदाहरण है, जो जोड़ता है-

(a) स्पेन-नार्वे

(b) सिएटल-सैन्फ्रांसिस्को

(c) कश्मीर-कन्याकुारी

(d) रोग-चीन

Ans.(c)

17. निम्नलिखित में से कौन इथोपिया की राजधानी है? [2018A]

(a) केनबेरा

(b) लुशाका

(c) अदीस अबाबा

(d) नैरोबी

Ans.(c)

18. ओपेक का संस्थापक सदस्य नहीं है-

(a) ऑस्ट्रिया

(b) ईरान

(c) इराक

(d) सऊदी अरब

Ans. (a)

19. कोमकोन व्यापार संघ समाहित करता है-

(a) पूर्वी यूरोपीय देशों को

(b) उत्तरी अमेरिकी देशों को

(c) पश्चिमी यूरोपीय देशों को

(d) कॉमनवेल्थ के देशों को

Ans. (a)

20. विश्व के किस देश से होने वाले निर्यात में वस्तुओं की सबसे अधिक विविधता है?

(a) जापान

(b) जर्मनी

(c) चीन

(d) भारत

Ans. (b)

21. भारत किस व्यापारिक समूह का सह सदस्य है?

(a) सी०आई०एस०

(b) साफ्टा

(c) सार्क

(d) आसियान

Ans. (b)

22. निम्नलिखित में से कौन-सा ओपेक का सदस्य राष्ट्र नहीं है?

(a) रसिया

(b) इंडोनेशिया

(c) ईरान

(d) इराक

Ans.(c)

23. भारत एक सदस्य है- [2020A]

(a) साफ्टा का

(b) ओ०ई०सी०डी० का

(c) आसियान का

(d) ओपेक का

Ans.(a)

Class 12th Geograhy Objective Chapter 9 (अंतराष्ट्रीय व्यापार) कक्षा 12 भूगोल  अध्याय 9 (antrashtriya vyapar) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Geograhy pdf Class 12th Geograhy Objective Chapter 9