Class 12th Geography Objective Chapter 8

Class 12th Geograhy Objective Chapter 8 (परिवहन एंव संचार) बिहार बोर्ड कक्षा 12 भूगोल अध्याय 8 (parivahan evam sanchar) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Hindi pdf

Table of Contents

1. विश्व के प्रमुख समुद्री पत्तन हैं-

(a) नौसेना पत्तन

(b) तेल पत्तन

(c) विस्तृत पत्तन

(d) औद्योगिक पत्तन

Ans.(c)

2. निम्नलिखित महाद्वीपों में किससे विश्व व्यापार का सर्वाधिक प्रवाह होता है?

(a) एशिया

(b) उत्तरी अमेरिका

(c) यूरोप

(d) अफ्रीका

Ans. (c)

3. ओपेक (आर्गेनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज) का मुख्यालय कहाँ है?

(a) वियना

(b) जकार्ता

(c) हनोई

(d) जेनेवा

Ans. (a)

4. निम्नलिखित में कौन व्यावसायिक नगर है?

(a) जैरुसलम

(b) पिट्सबर्ग

(c) बीजिंग

(d) एम्सटर्डम

Ans.(d)

5. उत्तर अटलांटिक मार्ग जोड़ता है- [2021A]

(a) उत्तरी अमेरिका को यूरोप से

(b) उत्तरी अमेरिका को अफ्रीका से

(c) यूरोप को एशिया से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

6. विश्व का सबसे लंबा झील जलमार्ग कौन है?

(a) स्वेज जलमार्ग

(b) डेन्यूब जलमार्ग

(c) बोल्गा जलमार्ग

(d) ग्रेट लैक्स-सेंट लारेंस जलमार्ग

Ans. (d)

7. पनामा नहर जोड़ता है, पनामा नगर को [2014A]

(a) पोर्ट सईद से

(b) कोलोन से

(c) हीनोलूलू से

(d) लाल सागर से

Ans. (b)

8. वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक कौन है?

(a) रे-टोमिलिंसन

(b) जॉन बार्जर

(c) टिम-बर्नस-ली

(d) विंट सर्फ

Ans. (c)

9. स्वेज नहर निम्न में से किसे जोड़ती है?
[2009A, 2018A,2021A]

(a) हिन्द महासागर एवं अरब सागर

(b) अटलांटिक महासागर एवं प्रशान्त महासागर

(c) भूमध्यसागर एवं लाल सागर

(d) हिन्द महासागर एवं प्रशांत महासागर

Ans. (c)

10. साइबेरियन रेलमार्ग में स्थित है-

(a) यूरोप

(b) रसिया

(c) अफ्रीका

(d) ऑस्ट्रेलिया

Ans.(b)

11. संदेशों का आदान-प्रदान कहलाता है- [2014A]

(a) दूरसंचार

(b) वक्तव्य

(c) परिवहन

(d) संचार

Ans.(d)

12. पारमहाद्वीपीय स्टुवर्ट महामार्ग किनके मध्य से गुजरता है?

(a) डार्विन और मेलबोर्न

(b) एडमंटन और एकॉरेज

(c) चेगडू और ल्हासा

(d) बैंकूवर और सेंट जॉन नगर

Ans.(a)

13. किस देश में रेलमार्गों के जाल का सघनतम घनत्व पाया जाता है?

(a) ब्राजील

(b) कनाडा

(c) संयुक्त राज्य अमेरिका

(d) रूस

Ans.(c)

14. बृहद ढूंक मार्ग होकर जाता है- [2018A]

(a) भूमध्य सागर हिन्द महासागर से होकर

(b) उत्तर अटलांटिक महासागर से होकर

(c) दक्षिण अटलांटिक महासागर से होकर

(d) उत्तर प्रशांत महासागर से होकर

Ans. (b)

15. सबसे व्यस्तम समुद्री मार्ग है-

(a) स्वेज नहर

(b) उत्तमाशा अंतरीप

(c) उत्तरी अटलांटिका

(d) पनामा नहर

Ans.(c)

16. “बिग इंच’ पाइप लाइन के द्वारा परिवहन किया जाता है- [2018A,2020A]

(a) दूध

(b) तरल पेट्रोलियम गैस (LPG)

(c) पेट्रोलियम

(d) जल

Ans.(c)

17. चैनल टनल जोड़ता है-

(a) लंदन-बर्लिन

(b) बर्लिन-पेरिस

(c) पेरिस-लंदन

(d) बार्सीलोना-बर्लिन

Ans.(c)

18. संसार की सबसे लंबी पाइप लाइन की लम्बाई कितनी है?

(a) 4,800 कि०मी०

(b) 4,500 कि०मी०

(c) 480 कि०मी०

(d) 48,000 कि०मी०

Ans.(a)

19. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग जल और पेट्रोलियम जैसे तरल पदार्थों के परिवहन के लिए किया जाता है?

(a) पाइपलाइनों का

(b) सड़कों का

(c) टैंकरों का

(d) जलमार्ग का

Ans.(a)

20. परिवहन का सबसे तीव्र, किन्तु सर्वाधिक महँगा साधन है-

(a) वायुयान

(b) जलयान

(c) कार

(d) मैट्रो रेल

Ans. (a)

21. निम्नलिखित में कौन आंतरिक सामुद्रिक पत्तन नहीं है?

(a) कोलकाता

(b) एथेंस

(c) मैनचेस्टर

(d) मेंफिस

Ans.(d)

22. पनामा नहर जोड़ती है- [2010A,2019A,2021A]

(a) कैरेबियन सागर-मैक्सिको की खाड़ी

(b) प्रशान्त महासागर-अटलांटिक महासागर

(c) प्रशान्त महासागर-हिन्द महासागर

(d) अटलांटिक महासागर-हिन्द महासागर

Ans.(b)

23. सड़क परिवहन किस स्थलाकृति का उपयोगी साधन है?

(a) पठारी

(b) पहाड़ी

(c) मरुस्थली

(d) मैदानी

Ans. (d)

24. निम्नांकित में से कौन-सा बन्दरगाह प्रशान्त तट पर स्थित नहीं है?

(a) लॉस एंजिल्स

(b) वैकूवर

(c) मियामी

(d) सेन फ्रांसिस्को

Ans. (c)

25. यूनियन पैसिफिक रेलमार्ग कहाँ है?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका

(b) कनाड़ा

(c) अफ्रीका

(d) दक्षिणी अमेरिका

Ans. (b)

26. कनैडियन नेशनल रेलमार्ग किस नगर से होकर नहीं गुजरता?

(a) डेट्राइट

(b) एडमण्टन

(c) विनीपेग

(d) क्यूबेक

Ans. (a)

27. एस०टी०पी० क्या है?

(a) सॉफ्टवेयर ट्रांसफर प्राइस:

(b) सॉफ्टवेयर ट्रांसपोर्ट प्रायरिटी

(c) सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क

(d) सर्विस ट्रांसफर पार्क

Ans. (c)

28. किस समुद्री मार्ग पर ‘जिब्राल्टर’ स्थिर है?

(a) स्वेज मार्ग

(b) केप मार्ग

(c) पनामा मार्ग

(d) दक्षिणी अटलांटिक मार्ग

Ans. (a)

29. विश्व का व्यस्ततम समुद्रीमार्ग कौन-सा है?

(a) केप मार्ग

(b) उत्तरी प्रशान्त महासागरीय मार्ग

(c) उत्तरी अटलांटिक मार्ग

(d) दक्षिणी अटलांटिक मार्ग

Ans. (c)

30. रेलमार्ग के जाल का सघनतम घनत्व है- [2020A]

(a) ब्राजील में

(b) संयुक्त राज्य अमेरिका में

(c) कनाडा में

(d) रूस में

Ans. (b)

31. लम्बी दूरी तक भारी सामान ढोने के लिए कौन सबसे सस्ता परिवहन साधन है? [2020A]

(a) सड़क परिवहन

(b) रेल परिवहन

(c) जल परिवहन

(d) वायु परिवहन

Ans.(c)

Class 12th Geograhy Objective Chapter 8 (परिवहन एंव संचार) कक्षा 12 भूगोल  अध्याय 8 (parivahan evam sanchar) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Geograhy pdf Class 12th Geograhy Objective Chapter 8