Class 12th Geography Objective Chapter 22

Class 12th Geography Objective Chapter 22 (भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे एवं समस्याएँ) बिहार बोर्ड कक्षा 12 भूगोल अध्याय 22 (bhogolik priprekshy mein chayanit kuch mudde evam samsyaen) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Hindi pdf

Table of Contents

1. निम्नलिखित में से सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन-सी है?

(a) गोदावरी

(b) ब्रह्मपुत्र

(c) यमुना

(d) सतलुज

Ans.(c)

2. औद्योगिकीकरण में कौन-सा प्रदूषण होता है? [2010A]

(a) जल प्रदूषण

(b) वायु प्रदूषण

(c) ध्वनि प्रदूषण

(d) इनमें से सभी

Ans.(d)

3. किस प्रदूषण द्वारा सर्वाधिक बीमारियाँ होती हैं? [2009A]

(a) ध्वनि

(b) जल

(c) मृदा

(d) वायु

Ans. (b)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जल जन्य है?

(a) नेत्रश्लेष्मला शोध

(b) अतिसार

(c) श्वसन संक्रमण

(d) श्वासनली शोध

Ans.(b)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल वर्ण का एक कारण है? [2020]

(a) जल प्रदूषण

(b) भूमि प्रदूषण

(c) शोर प्रदूषण

(d) वायु प्रदूषण

Ans.(d)

6. प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है,

(a) प्रवास के लिए

(b) भू निम्नीकरण के लिए

(c) गंदी बस्तियाँ

(d) वायु प्रदूषण

Ans.(a)

7. गरीबी का सबसे कम अनुपात किस राज्य में है?

(a) पंजाब

(b) हरियाणा

(c) जम्मू-कश्मीर

(d) उड़ीसा

Ans. (a)

8. राष्ट्रीय नियोजन समिति का गठन कब किया गया था?

(a) 1938 में

(b) 1948 में

(c) 1928 में

(d) 1930 में

Ans.(a)

9. ध्वनि प्रदूषण का मापन होता है….

(a) ओम मीटर

(b) एम्पीयर

(c) बैकरल

(d) डेसीबल

Ans.(d)

10. अम्लवृष्टि किस कारण होती है?

(a) जल प्रदूषण

(b) वायु प्रदूषण

(c) भूमि प्रदूषण

(d) ध्वनि प्रदूषण

Ans. (b)

11. निम्नलिखित में से किसे प्रायः प्रदूषक नहीं माना जाता है?

(a) CO

(b) NOT

(c) Co2

(d) SO2

Ans.(c)

12. पर्यावरणीय ह्रास होता है-

(a) प्राकृतिक प्रकोप से

(b) प्राकृतिक आपदा से

(c) पर्यावरण आघात से

(d) इनमें से सभी से

Ans. (d)

13. औद्योगीकरण से कौन-सा प्रदूषण होता है? [2010]

(a) जल प्रदूषण

(b) वायु प्रदूषण

(c) ध्वनि प्रदूषण

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

14. निम्नांकित में से किस प्रदूषण द्वारा सर्वाधिक बीमारियाँ होती हैं?

(a) वायु प्रदूषण

(b) जल प्रदूषण

(c) भूमि प्रदूषण

(d) ध्वनि प्रदूषण

Ans.(b)

15. मृदा अपरदन का मुख्य कारण है-

(a) वन विनाश

(b) पशुचारण

(c) खनन

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

16. निम्नांकित में से कौन-सा कारण जल प्रदूषण के लिए सर्वाधिक रूप से उत्तरदायी है?

(a) वन विनाश

(b) घरेलू अपमार्जक

(c) औद्योगिक अपशिष्ट

(d) कृषि बहिस्राव

Ans.(d)

17. एशिया की विशालतम गन्दी बस्ती ‘धारावी’ अवस्थित है।

(a) कोलकाता में

(b) मुम्बई में

(c) बीजिंग में

(d) ढाका में

An. (b)

Class 12th Geography Objective Chapter 22 (भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे एवं समस्याएँ) कक्षा 12 भूगोल  अध्याय 22 (bhogolik priprekshy mein chayanit kuch mudde evam samsyaen) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Geograhy pdf Class 12th Geograhy Objective Chapter 22