Class 12th Geography Objective Chapter 2

Class 12th Geograhy Objective Chapter 2 (विश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि) बिहार बोर्ड कक्षा 12 भूगोल अध्याय 2 (vitran ghanatv aur vridhi) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Hindi pdf

Table of Contents

1. निम्न में से कौन एक जनसंख्या-परिवर्तन के कारक नहीं है ?[2016A]

(a) प्रवास

(b) आवास

(c) जन्म

(d) मृत्यु

Ans. (b)

2. निम्न में कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र है? [2016A]

(a) ध्रुवीय प्रदेश

(b) भूमध्यरेखीय प्रदेश

(c) दक्षिण-पूर्वी एशिया

(d) अटाकामा

Ans. (a).

3. प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है- [2016A]

(a) प्रवास के लिए

(b) भू-निम्नीकरण के लिए

(c) वायु प्रदूषण के लिए

(d) गंदी बस्तियों के लिए

Ans. (a)

4.ब्लाश निम्नलिखित में से किस भौगोलिक अवधारणा से संबंधित है?

(a) नियतिवाद

(b) संभववाद

(c) नव नियतिवाद

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

5. निम्नलिखित में से कौन एक महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है? [2009, 2011, 2015A,2019A]

(a) एशिया

(b) अफ्रीका

(c) दक्षिण अमेरिका

(d) उत्तरी अमेरिका

Ans. (a)

6. किस वर्ष विश्व की मानव संख्या 6 अरब [2013A]

(a) 1750 ई० में

(b) 1975 ई० में

(c) 1830 ई० में

(d) 1999 ई० में

Ans. (d)

7. किस द्वीप में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व पाया जाता है?

(a) जावा

(b) सुमात्रा

(c) बोर्नियो

(d) सेलेबेस

Ans. (a)

8. सर्वाधिक सड़क धनत्व और सबसे अधिक वाहनों की संख्या निम्नलिखित में से किस महादेश में है?

(a) उत्तरी अमेरिका

(b) यूरोप

(c) अफ्रीका

(d) आस्ट्रेलिया

Ans. (a)

9. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों में सबसे महत्त्वपूर्ण कारक कौन-सा है? [2010A, 2021A]

(a) स्थलाकृति

(b) मिट्टी

(c) प्राकृतिक वनस्पति

(d) जलवायु

Ans.(d)

10. निम्नलिखित में किस देश का लिंग अनुपात विश्व में सर्वाधिक है? [2018A,2020A]

(a) संयुक्त अरब अमीरात

(b) फ्रांस

(c) जापान

(d) लैटविया

Ans.(d)

11. चीन की आबादी है।

(a) 1 अरब

(b) 1.5 अरब

(c) 1.3 अरब

(d) 1.4 अरब

Ans.(c)

12. जनांकिकी संक्रमण सिद्धान्त किसने दिया?
[2009A]

(a) मार्शल

(b) अमर्त्य सेन

(c) नोएस्टीन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)

13. निम्न में से कौन सघन जनसंख्या वाला क्षेत्र है?
[2009A,2019A,2021A]

(a) भूमध्यरेखीय प्रदेश

(b) ध्रुवीय प्रदेश

(c) मरुस्थलीय क्षेत्र

(d) दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्र

Ans.(d)

14. निम्न आयु समूह में जनसंख्या का आकार उन देशों में बड़ा होता है, जहाँ-

(a) जन्म दर उच्च है

(b) जन्म दर निम्न है

(c) मृत्यु दर उच्च है

(d) मृत्यु दर निम्न है

Ans. (d)

15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है?

(a) अटाकामा

(b) भूमध्यरेखीय प्रदेश

(c) दक्षिण-पूर्वी एशिया

(d) ध्रुवीय प्रदेश

Ans. (c)

16. निम्नलिखित में से कौन-एक प्रतिकूर्ष कारक नहीं है?

(a) जलाभाव

(b) चिकित्सा/शैक्षणिक सुविधाएँ

(c) बेरोजगारी

(d) महामारियाँ

Ans.(b)

17. सबसे अधिक जनसंख्या वाला महाद्वीपू कौन है?

(a) आस्ट्रेलिया

(b) उत्तरी अमेरिका

(c) एशिया

(d) अफ्रीका

Ans. (c)

18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तथ्य नहीं है?

(a) विगत 500 वर्षों में मानव जनसंख्या 10 गुना से अधिक बढ़ी है

(b) विश्व जनसंख्या में प्रतिवर्ष 8 करोड़ लोग जुड़ जाते. हैं

(c) 5 अरब से 6 अरब तक बढ़ने में जनसंख्या को 100 वर्ष लगे

(d) जनांकिकीय संक्रमण की प्रथम अवस्था में जनसंख्या वृद्धि उच्च होती है

Ans. (c)

19. विश्व के किस महाद्वीप में 90% से अधिक आबादी नगीय है?

(a) उत्तर अमेरिका

(b) अफ्रीका

(c) एशिया

(d) यूरोप

Ans. (a)

20. भारत में एक हेक्टेयर कृषि भूमि पर कितने व्यक्ति आश्रित हैं?

(a) 5

(b) 15

(c) 12

(d) 0.4

Ans. (a)

21. रूस को छोड़कर यूरोप के 40 स्वतंत्र देशों में सम्मिलित रूप से कितने लोग रहते हैं?

(a) 50 करोड़

(b) 58.2 करोड़

(c) 104 करोड़

(d) 20 करोड़

Ans.(a)

22. भारत की वार्षिक जनसंख्या-वृद्धि दर कितनी है?

(a) 2.0

(b) 1.7

(c) 2.5

(d) 2.6

Ans. (b)

23. जर्मनी की वार्षिक जनसंख्या-वृद्धि दर कितनी है?

(a) -3.6

(b)-2.8

(c)-0.1

(d)-0.6

Ans.(c)

24. विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या केन्द्रित है-

(a) पर्वतीय क्षेत्रों में

(b) पठारीय क्षेत्रों में

(c) मैदानों में

(d) मरुस्थलीय प्रदेशों में

Ans. (c)

25. दक्षिण-पूर्वी एशिया में जनसंख्या केन्द्रित

(a) बाढ़ मैदानों में

(b) समतल पठारों पर

(c) उच्च दोआबों पर

(d) नदी घाटियों के उच्च भागों में

Ans. (d)

26. 1850 ई० में विश्व की जनसंख्या थी

(a) 70 करोड़

(b) 100 करोड़

(c) 160 करोड़

(d) 180 करोड़

Ans. (b)

27. विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है?

(a) भारत

(b) चीन

(c) सं०रा० अमेरिका

(d) जापान

Ans.(b)

28. निम्न जनसंख्या वाला महादेश कौन है?

(a) दक्षिण अमेरिका

(b) ओसेनिया (आस्ट्रेलिया एवं नअदकी द्वीप समूह)

(c) अफ्रीका

(d) एशिया

Ans. (b)

29. 21वीं शताब्दी के प्रारम्भ में विश्व की जनसंख्या दर्ज की गई-

(a) 500 करोड़

(b) 530 करोड़

(c) 600 करोड़

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(c)

Class 12th Geograhy Objective Chapter 2 (विश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि) कक्षा 12 भूगोल  अध्याय 2 (vitran ghanatv aur vridhi) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Geograhy pdf Class 12th Geograhy Objective Chapter 2