Class 12th Geography Objective Chapter 18

Class 12th Geography Objective Chapter 18 (निर्माण उद्योग) बिहार बोर्ड कक्षा 12 भूगोल अध्याय 18 (nirman udhyog) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Hindi pdf

Table of Contents

1. निम्नलिखित में से कौन चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है?

(a) महाराष्ट्र

(b) पंजाब

(c) उत्तर प्रदेश

(d) तमिलनाडु

Ans. (c)

2. बिस्कुट-उद्योग किस प्रकार के उद्योग से संबंधित है? [2015A]

(a) कुटीर

(b) उपभोक्ता

(c) वृहत्

(d) प्राथमिक

Ans.(b)

3. प्रथम जूट उद्योग की स्थापना कहाँ हुई?

(a) रिशरा

(b) नैहारी

(c) हावड़ा

(d) हल्दिया

Ans.(a)

4. शोलापुर किस उद्योग के लिए जाना जाता है [2009A]

(a) लोहा-इस्पात

(b) एल्युमीनियम

(c) सीमेंट

(d) सूती वस्त्र

Ans. (d)

5. कौन-सा औद्योगिक अवस्थापना का एक कारण नहीं है? [2019A]

(a) बाजार

(b) पूँजी

(c) जनसंख्या घनत्व

(d) ऊर्जा

Ans.(c)

6. इनमें से कौन लौह-इस्पात कारखाना समुद्र तट पर स्थित है?

(a) दुर्गापुर

(b) विशाखापत्तनम

(c) विजयनगर

(d) सलेम

Ans. (b)

7. मुम्बई में सबसे पहला सूती वस्त्र कारखाना स्थापित किया गया था, क्योंकि- [2020A]

(a) मुम्बई एक पत्तन है

(b) यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट है

(c) मुम्बई एक वित्तीय केन्द्र था

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.(d)

8. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है [2021A]

(a) कोलकाता-हावड़ा

(b) कोलकाता-रिसरा

(c) कोलकाता-मेदनीपुर

(d) कोलकाता-कोननगर

Ans. (a)

9. मणिपाल सॉफ्टवेयर तकनीकी पार्क कहाँ है? [2021A]

(a) सिक्किम में

(b) कर्नाटक में

(c) आन्ध्र प्रदेश में

(d) तमिलनाडु में

Ans.(a)

10. लोहा तथा इस्पात कारखाना सर्वप्रथम कहाँ लगाया गया?

(a) मुम्बई

(b) पश्चिम बंगाल

(c) उत्तर प्रदेश

(d) गुजरात

Ans. (b)

11. भारत के किस शहर में हीरा तराशने का कार्य प्रमुख उद्योग है?

(a) सूरत

(b) कानपुर

(c) राँची

(d) भोपाल

Ans. (a)

12. 1875 में कच्चा लोहा बनाने का कारखाना कहाँ खोला गया?

(a) कुल्टी

(b) जमशेदपुर

(c) बोकारो

(d) भिलाई

Ans. (a)

13. सूती वस्त्र की राजधानी है?

(a) दिल्ली

(b) अहमदाबाद

(c) मुम्बई

(d) कोलकाता

Ans.(c)

14. निम्नलिखित में से कौन भारत का परम्पारागत उद्योग है?

(a) सूती-वस्त्र उद्योग

(b) लौह-इस्पात उद्योग

(c) पेट्रो-रसायन उद्योग

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(a)

15. टाटा आयरन एंड स्टील कंम्पनी कहाँ पर स्थित है?

(a) हाजारीबाग

(b) भिलाई

(c) जमशेदपुर

(d) कोलकाता

Ans.(c)

16. निम्नलिखित में से कौन-सा सूती वस्त्र का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है?

(a) गुजरात

(b) कर्नाटक

(c) पश्चिम बंगाल

(d) उत्तर प्रदेश

Ans.(a)

17. गन्ना उत्पादन में प्रथम स्थान पर है-

(a) उत्तर प्रदेश

(b) बिहार

(c) महाराष्ट्र

(d) तमिलनाडु

Ans.(a)

18. इनमें से किस स्थान पर लोहा-इस्पात संयंत्र स्थापित नहीं किया गया है?

(a) जमशेदपुर

(b) भिलाई

(c) मुर्शिदाबाद

(d) राउरकेला

Ans.(c)

19. निम्नांकित में से कौन-सा उद्योग कृषि पर आधारित नहीं है?

(a) सीमेन्ट

(b) सूती वस्त्र

(c) चीनी

(d) जूट

Ans. (a)

20. मोहाली सॉफ्टवेयर तकनीकी पार्क कहाँ स्थित है?

(a) चंडीगढ़

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) झारखण्ड

(d) असोम

Ans. (a)

21. भारत में पहली आधुनिक सूती मिल की स्थापना कहाँ
की गई?

(a) मुम्बई में

(b) सूरत में

(c) अहमदाबाद में

(d) कोयम्बटूर में

Ans. (a)

22. बोकारो इस्पात केन्द्र है- [2020A]

(a) मिश्रित क्षेत्र में

(b) निजी क्षेत्र में

(c) सार्वजनिक क्षेत्र में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)

23. निम्नलिखित में कौन औद्योगिक नगर है? [2020A]

(a) जमशेदपुर

(b) वाराणसी

(c) केनबेरा

(d) सिंगापुर

Ans. (a)

24. सलेम इस्पात उद्योग है- [2019A]

(a) तमिलनाडु में

(b) कर्नाटक में

(c) आन्ध्र प्रदेश में

(d) महाराष्ट्र में

Ans. (a)

Class 12th Geography Objective Chapter 18 (निर्माण उद्योग) कक्षा 12 भूगोल  अध्याय 18 (nirman udhyog) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Geograhy pdf Class 12th Geograhy Objective Chapter 18