Class 12th Political Science Objective Chapter 8

Class 12th Political Science Objective Chapter 8 (पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन) बिहार बोर्ड कक्षा 12 राजनीति विज्ञान अध्याय 8 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Political Science pdf

Table of Contents

1.पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सबसे पहला अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ हुआ? 

(a) रियो-डी जेनरो में

(c) स्टॉकहोम में

(d) न्यूयार्क में

Ans.(c)

2. ‘साझी त्रासदी’ का सूत्र किसने दिया?

(a) इन्दिरा गाँधी

(b) गैरेट हार्डिन

(c) एच० ब्रूण्डटलैण्डे

(d) बी०बी० घाली

Ans. (b)

3. मेधा पाटकर का नाम किस आन्दोलन से जुड़ा है?

(a) चिपको आन्दोलन

(b) टेहरी बाँध आन्दोलन

(c) भूदान आन्दोलन

(d) नर्मदा बचाओ आन्दोलन

Ans. (d)

4. भारत का वायु प्रदूषित नगर है-

(a) मुम्बई

(b) कोलकाता

(c) कानपुर

(d) सभी नगर

Ans. (d)

5. पर्यावरण व विकास पर विश्व आयोग की रिपोर्ट का क्या शीर्षक है?

(a) साझी त्रासदी

(b) हमारा साझा भविष्य

(c) मात्र एक पृथ्वी

(d) टिकाऊ विकास

Ans. (b)

6. सामरिक सुरक्षा उपक्रम या नक्षत्र युद्ध कार्यक्रम किस देश ने बनाया?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका

(b) सोवियत संघ

(c) चीन

(d) फ्रांस

Ans.(a)

7. 1992 में पृथ्वी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया?

(a) मारग्रेट थैचर

(b) डॉ० घाली

(c) इन्दिरा गाँधी

(d) ब्रून्डटलैण्ड

Ans. (b)

8. 1992 के पृथ्वी शिखर सम्मेलन में निश्चित किया गया

(a) सभी राज्य साझी सम्पदा का शोषण कर सकते हैं।

(b) पर्यावरण की सुरक्षा का दायित्व मात्र संयुक्त राष्ट्र पर है।

(c) सभी राज्य पर्यावरण के प्रदूषण को रोकें तथा जैव विविधता बनाए रखें।

(d) एजेण्डा-21 का पालन करना राज्यों की स्वेच्छा पर है।

Ans. (c)

9. निम्नलिखित में से कौन एक पर्यावरणविद् नहीं है? 

(a) सुनीता नारायण

(b) मेधा पाटेकर

(c) आर०के० पचौरी

(d) अरविन्द केजरीवाल

Ans. (d)

10. 1955 ई० में किस शहर में एफ्रो-एशियाई सम्मेलन हुआ था?

(a) जकार्ता में

(b) बाइंग में

(c) सिंगापुर में

(d) हांगकांग में

Ans. (b)

11. चिपको आन्दोलन का उद्देश्य था कि-

(a) वृक्षों की अन्धाधुन्ध कटाई को रोका जाए।

(b) विषैली गैसों के उत्सर्जन को सीमित किया जाए।

(c) टेहरी बाँध की ऊँचई अधिक न हो।

(d) विस्पापित लोगों का पुनर्वास किया जाए।

Ans. (a)

12. टेहरी बाँध का विरोध करने के पीछे कारण है कि

(a) इससे विस्थापित लोगों के पुनर्वास की समस्या पैदा होगी।

(b) ऊँचाई से पानी गिरने के कारण धरती में कम्पन पैदा हो सकता है।

(c) पर्यावरणीय सन्तुलन बिगड़ जाएगा।

(d) इस पर अत्यधिक धन खर्च होगा।

Ans. (b)

13. 1992 का पृथ्वी शिखर सम्मेलन हुआ जिसका आयोजन-

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका ने किया

(b) संयुक्त राष्ट्र संघ ने किया

(c) ब्राजील की सरकार के आग्रह पर किया गया

(d) गुट-निरपेक्ष देशों के उपक्रम पर किया गया

Ans. (b)

14. वैश्विक तापवृद्धि से किस देश को सबसे अधिक खतरा है?

(a) मालद्वीप

(b) बांग्लादेश

(c) भारत

(d) पाकिस्तान

Ans. (a)

15. 1992 में किस शहर में पृथ्वी सम्मेलन हुआ था? 

(a) क्योटो

(b) रियो-डी जेनेरो

(c) लन्दन

(d) न्यूयार्क

Ans. (b)

16. ‘ग्रीन हाउस गैसें’ सम्बन्धित है

(a) वैश्विक तापवृद्धि से

(b) वैश्विक बाजार से

(c) वैश्विक व्यापार से

(d) इनमें से सभी

Ans. (a)

17. ओजोन परत में हो रहे तीव्र क्षय के कारण कौन-सी किरण पृथ्वी के वातावरण को नुकसान पहुँचा रही है?

(a) गामा रे

(b) एक्स रे

(c) इन्फ्रारेड रे

(d) अल्ट्रावायलेट रे

Ans. (d)

18. पहला पर्यावरण शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था?

(a) जेनेवा में

(b) वियना में

(c) मॉण्ट्रियल में

(d) क्योटो में

Ans.(d)

19. बच्चों के अधिकारों के लिए कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है?

(a) रेडक्रॉस सोसाइटी

(b) इमनेस्टी इन्टरनेशनल

(c) यूनिसेफ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)

20. विश्व पर्यावरण दिवस हम लोग कब मनाते हैं?

(a) 5 मई

(b) 10 अगस्त

(c) 5 जून

(d) 10 दिसम्बर

Ans. (c)

21. किस कमिटी की रिपोर्ट पर भारत सरकार ने पर्यावरण विभाग स्थापित किया? 

(a) तिवारी कमिटी

(b) सिंघवी कमिटी

(c) संघानम कमिटी

(d) स्वर्ण सिंह कमिटी

Ans. (a)

22. विश्व अहिंसा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

(a) 30 जनवरी

(b) 24 अक्टूबर

(c) 2 अक्टूबर

(d) 10 दिसम्बर

Ans.(c)

Class 12th Political Science Objective Chapter 8 (पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन) कक्षा 12 राजनीति विज्ञान अध्याय 8 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Political Science pdf Class 12th Political Science Objective Chapter 8