Class 12th Political Science Objective Chapter 6

Class 12th Political Science Objective Chapter 6 (अंतराष्ट्रीय संगठन) बिहार बोर्ड कक्षा 12 राजनीति विज्ञान अध्याय 6 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Political Science pdf

Table of Contents

1. अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति तथा सुरक्षा बनाये रखने हेतु 1920 में किस संगठन की स्थापना हुई? 

(a) संयुक्त राष्ट्रसंघ

(b) राष्ट्रसंघ

(c) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन

(d) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय

Ans.(b)

2. संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रथम महासचिव कौन थे?

(a) ट्रिगवेली

(b) यू थांट

(c) बी०बी०घाली

(d) कोफी अन्नान

Ans. (a)

1948 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने कौन-सी घोषणा अपनायी?

(a) मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा

(b) मानव व नागरिक के अधिकारों की घोषणा

(c) सामाजिक व राजनीतिक अधिकारों का अन्तर्राष्ट्रीय अनुबन्ध

(d) पर्यावरण की सुरक्षा की घोषणा

Ans: (a)

4. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की-मून किस देश के हैं?

(a) अमेरिका

(b) ब्रिटेन

(c) चीन

(d) दक्षिण कोरिया

Ans. (d)

5.अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ है?

(a) मनीला में

(b) जकार्ता में

(c) पेरिस में

(d) वाशिंगटन में

Ans. (d)

6. दक्षेस (सार्क) में कितने देश हैं?

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8

Ans. (d)

7. सुरक्षा परिषद् में स्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है?

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 14

Ans.(a)

8. संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर में कितनी धाराएँ हैं? 

(a) 111

(b) 112

(c) 115

(d) 120

Ans. (a)

9. 18वाँ सार्क सम्मेलन कहाँ हुआ था? 

(a) भारत

(b) काठमांडू

(c) पाकिस्तान

(d) श्रीलंका

Ans. (b)

10. सी०टी०बी०टी० प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कब स्वीकारा गया?

(a) 1995

(b) 1996

(c) 1997

(d) 1998

Ans. (b)

11. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम एशियाई महासचिव कौन थे?

(a) बान की मून

(b) यू थांट

(c) कोफी अन्नान

(d) बुतरस घाली

Ans. (b)

12. दक्षेस का पहला सम्मेलन कहाँ हुआ था?

(a) भारत

(b) बांग्लादेश

(c) पाकिस्तान

(d) श्रीलंका

Ans. (b)

13. अभी तक दक्षेस का सम्मेलन किस सदस्य राज्य में नहीं हुआ है?

(a) अफगानिस्तान

(b) भूटान

(c) नेपाल

(d) श्रीलंका

Ans. (b)

14. विश्व मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 26 जनवरी को

(b) 15 अगस्त को

(c) 1 मई को

(d) 10 दिसम्बर को

Ans. (d)

15. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?

(a) जेनेवा

(b) बर्लिन

(c) न्यूयार्क

(d) हेग

Ans. (d)

16. संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव कौन हैं?

(a) मनमोहन सिंह

(b) गुटरेस

(c) बाराक ओबामा

(d) माधव नेपाली

Ans.(b)

17. नीचे के देशों में आसियान का सदस्य कौन नहीं है? 

(a) इण्डोनेशिया

(b) फिलीपिन्स

(c) सिंगापुर

(d) श्रीलंका

Ans. (d)

18. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है? 

(a) 1 दिसम्बर को

(b) 10 दिसम्बर को

(c) 24 दिसम्बर को

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

19. NATO की स्थापना किस वर्ष हुआ? 

(a) वर्ष 1948

(b) वर्ष 1947

(c) वर्ष 1949

(d) वर्ष 1950

Ans. (c)

20. निम्नलिखित में से कौन देश सार्क का सदस्य नहीं है?

(a) पाकिस्तान

(b) भारत

(c) नेपाल

(d) थाईलैण्ड

Ans. (d)

21. विश्व श्रम संगठन का मुख्यालय अवस्थित है

(a) जिनेवा में

(b) पेरिस में

(c) दिल्ली में

(d) लंदन में

Ans. (a)

22. निम्नलिखित में से कौन-सा देश सार्क का सदस्य नहीं है?

(a) भारत

(b) पाकिस्तान

(c) नेपाल

(d) जापान

Ans. (d)

23. गुट-निरपेक्ष देशों का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया था? 

(a) 1982 ई० में

(b) 1983 ई० में

(c) 1984 ई० में

(d) 1985 ई० में

Ans. (b)

24. दक्षेस की स्थापना कब हुई? 

(a) 1957 ई० में

(b) 1985 ई० में

(c) 1990 ई० में

(d) 2008 ई० में

Ans. (b)

25. सार्क का मुख्यालय कहाँ है?

(a) इस्लामाबाद

(b) भारत

(c) भूटान

(d) काठमाण्डू

Ans. (d)

26. यूरोपीय संघ की स्थापना कब हुई? 

(a) 1957 ई० में

(b) 1992 ई० में

(c) 2005 ई० में

(d) 2006 ई० में

Ans. (a)

27. निम्नलिखित में से कौन-सा देश नाटो का सदस्य है?

(a) चीन

(b) रूस

(c) भारत

(d) ब्रिटेन

Ans. (d)

28. विश्व महिला दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 10 दिसम्बर को

(b) 8 मार्च को

(c) 1 दिसम्बर को

(d) 2 अक्टूबर को

Ans. (b)

29. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ है?

(a) मनीला

(b) जकार्ता में

(d) वाशिंगटन में

(c) पेरिस में

Ans. (d)

30. संयुक्त राष्ट्र पदबन्ध की रचना किसने की?

(a) एफ०डी० रूजवेल्ट

(b) जोसेफ स्टालिन

(c) विन्सटन चर्चिल

(d) च्यांग काई शेक

Ans.(a)

31. संयुक्त राष्ट्र संघ के किस महासचिव की वायु दुर्घटना में मृत्यु हुई?

(a) ट्रागिव लॉर्ड

(b) डैग हैमरशोल्ड

(c) ऊथांट

(d) डॉ० बी०बी० घाली

Ans. (b)

32. वीटो का प्रावधान का फैसला किस सम्मेलन में किया गया?

(a) डम्बार्टन ओक्स

(b) याल्टा

(c) सैन फ्रांसिस्को

(d) लन्दन

Ans. (b)

33. संयुक्त राष्ट्र संघ की आर्थिक व सामाजिक परिषद् में कुल कितने सदस्य हैं?

(a)9

(c)27

(b) 18

(d) 54

Ans. (d)

34. किसकी सिफारिश पर महासभा महासचिव की नियुक्ति करती है?

(a) सुरक्षा परिषद्

(b) आर्थिक व सामाजिक परिषद्

(c) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय

(d) न्यासी परिषद्

Ans.(a)

35. किसी गैर-सरकारी संगठन को तदर्थ मान्यता कौन दे सकता है?

(a) महासचिव

(b) महासभा का अध्यक्ष

(c) सुरक्षा परिषद् का अध्यक्ष

(d) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का अध्यक्ष

Ans.(a)

36. 1945 में संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना हुई, उसका मौलिक सदस्य कौन था?

(a) पाकिस्तान

(b) बांग्लादेश

(c) श्रीलंका

(d) भारत

Ans. (d)

37. 1950 में संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा ने किस नयी व्यवस्था को जन्म दिया?

(a) सामूहिक सुरक्षा

(b) सत्ता सन्तुलन

(c) शान्ति स्थापना

(d) शान्ति निर्माण

Ans. (c)

38. किस वर्ष में विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई?

(a) 1945

(b) 1965

(c) 1975

(d) 1995

Ans. (d)

39. किस देश ने सुरक्षा परिषद् में निषेधाधिकार का सर्वाधिक बार प्रयोग किया? 

(a) यू०एस०ए०

(b) फ्रांस

(c) रूस

(d) चीन

Ans. (c)

40. विश्व व्यापार संगठन निम्नांकित में किस संगठन का उत्तराधिकारी है?

(a) जनरल एग्रीमेंट ऑन ट्रेड एण्ड टैरिफ

(b) राष्ट्र संघ की परिषद्

(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन

(d) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

Ans. (a)

41. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना के, उत्तरदायी तत्व इनमें से कौन नहीं है?

(a) लन्दन घोषणा

(b) मॉस्को घोषणा

(c) अटलांटिक चार्टर

(d) चेनजुस समझौता

Ans. (d)

42. अन्तर्राष्ट्रीय अणु ऊर्जा अभिकरण की स्थापना कब हुई? 

(a) 1956

(b) 1957

(c) 1958

(d) 1959

Ans.(b)

43. निम्न में से कौन सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य नहीं है?

(a) फ्रांस

(b) ब्रिटेन

(c) इटली

(d) चीन

Ans. (c)

44. परमाणु प्रौद्योगिकी के शान्ति पूर्ण उपयोग और उसकी सुरक्षा से सम्बद्ध संयुक्त राष्ट्र संघ की एजेन्सी का नाम है-

(a) संयुक्त राष्ट्र संघ निरस्त्रीकरण समिति

(b) अन्तर्राष्ट्रीय आण्विक ऊर्जा एजेन्सी

(c) संयुक्त राष्ट्र संघ अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा समिति

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (d)

45. संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने अंग हैं?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) छः

Ans.(d)

46. विश्व बैंक की स्थापना कब हुई? 

(a) 1946 ई० में

(b) 1947 ई० में

(c) 1948 ई० में

(d) 1944 ई० में

Ans. (a)

47. संयुक्त राष्ट्र संघ का सबसे बड़ा अंग कौन है?

(a) सुरक्षा परिषद्

(b) महासभा

(c) सचिवालय

(d) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय

Ans. (b)

48. सुरक्षा परिषद् में कुल अस्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है?

(a) 10

(b)6

(c)7

(d) 14

Ans. (a)

49. विश्व के देशों के बीच व्यापार संगठनों के लिए कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है?

(a) विश्व व्यापार संगठन

(b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(c) विश्व बैंक

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

50. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ का अंग नहीं है?

(a) महासभा

(b) सुरक्षा परिषद्

(c) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय

(d) यूनिसेफ

Ans. (d)

51. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई? 

(a) 1945

(b) 1950

(c) 1952

(d) 1955

Ans.(b)

Class 12th Political Science Objective Chapter 6 (अंतराष्ट्रीय संगठन) कक्षा 12 राजनीति विज्ञान अध्याय 6 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Political Science pdf Class 12th Political Science Objective Chapter 6