Class 12th Home Science Objective Chapter 15

Class 12th Home Science Objective Chapter 15 (कपड़ो का चयन) बिहार बोर्ड कक्षा 12 गृह विज्ञान अध्याय 15 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Home Science pdf

Table of Contents

1. निम्न में ऊनी तंतुओं की कौन-सी विशेषता है?

(a) गर्म

(b) ठंडे

(c) वजन में हल्के

(d) लचकदार

Ans.(a)

2. प्रतिष्ठित, पुराना और वैभवशाली का प्रतीक है

(a) पीला

(b) काला

(c) हरा

(d) सफेद

Ans.(a)

3. निम्न में नाइलोन तंतुओं की कौन-सी विशेषता है?

(a) गर्म

(b) ठंडे

(c) वजन में हल्के

(d) दीर्घता और लचक

Ans. (d)

4. वनस्पति, दाग-धब्बों को किन माध्यमों द्वारा हटाया जाता है?

(a) बोरेक्स

(b) अमोनिया

(c) वाशिंग सोडा

(d) इनमें से सभी

Ans.(b)

5. कपड़ों के चयन में किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए? 

(a) कपड़े की किस्म

(b) कपड़े की सिलाई

(c) शैली एवं फैशन

(d) इनमें से सभी

Ans.(d)

6. किस बिन्दु को वस्त्र खरीदते समय ध्यान में नहीं रखा जाता है?

(a) सिलवट अवरोधकता

(b) कोमल

(c) रंग की तीव्रता

(d) धोने में आसानी

Ans. (b)

7. मानव निर्मित तन्तु है-

(a) रेशम

(b) ऊन

(c) नायलॉन

(d) लिनन

Ans.(c)

8. सूती वस्त्र की विशेषता नहीं है-

(a) टिकाऊपन

(b) ठण्डा

(c) आरामदायक

(d) कठोर

Ans. (d)

9. कीड़े से बनने वाला रेशा हैं-

(a) रेशम

(b) ऊन

(c) नायलॉन

(d) रेयॉन

Ans.(a)

10. इनमें से कौन स्कूल में पहना जाने वाला वस्त्र है?

(a) यूनिफार्म

(b) एन०सी०सी०

(c) खिलाड़ियों के वस्त्र

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)

11. इनमें से कौन जान्तव तन्तु है?

(a) सूती

(b) नायलोन

(c) रेशम

(d) जूट

Ans. (c)

12. इनमें से कौन सबसे मजबूत तन्तु है? 

(a) ऊन

(b) सूती

(c) रेशम

(d) सिन्थेटिक

Ans.(c)

13. कपड़ों का चुनाव करते समय निम्न में से किसका ध्यान रखना चाहिए?

(a) धोने में सुविधाजनक

(b) रंग का पक्कापन

(c) सोखने की क्षमता

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

14. निम्न में से कौन सबसे कोमल तंतु है?

(a) सिन्थेटिक/कृत्रिम

(b) रेशम

(c) सूती

(d) ऊनी

Ans. (b)

Class 12th Home Science Objective Chapter 15 (कपड़ो का चयन) कक्षा 12 गृह विज्ञान अध्याय 15 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Home Science pdf Class 12th Home Science Objective Chapter 15