Class 12th Home Science Objective Chapter 10

Class 12th Home Science Objective Chapter 10 (पारिवारिक आय तथा व्यय) बिहार बोर्ड कक्षा 12 गृह विज्ञान अध्याय 10 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Home Science pdf

Table of Contents

1. मासिक वेतन परिवार की किस आय के अंतर्गत आता है?

(a) मौद्रिक आय

(b) वास्तविक आय

(c) आत्मिक आय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(a)

2. ब्याज एवं लाभांश पारिवारिक आय का कौन-सा प्रकार है?

(a) मौद्रिक आय

(b) प्रत्यक्ष वास्तविक आय

(c) मानसिक आय

(d) अप्रत्यक्ष वास्तविक आय

Ans.(a)

3. मौद्रिक आय निम्न में से कौन है?

(a) स्कूटर

(b) कार

(c) तनख्वाह

(d) इनमें सभी

Ans.(c)

4. पारिवारिक आय को कितने वर्गों में विभाजित किया जा सकता है?

(a) 2

(b) 4

(c) 3

(d) 5

Ans.(c)

5. निम्न में से कौन-सा कार्य स्वरोजगार एवं संस्था में रोजगार दोनों क्षेत्रों में संभव है? 

(a) डायटिशियन

(b) इन्टीरियर डिजाईनर

(c) ब्यूटीशियन

(d) इनमें से सभी

Ans.(d)

6. जल का विसंक्रमण के लिए प्रयोग करते हैं? 

(a) चीनी

(b) क्लोरीन

(c) फिनाइल

(d) कार्बन डाईऑक्साइड

Ans. (b)

7. एक ग्लास पानी को शुद्ध करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर की कितनी मात्रा डाली जाती है? 

(a) 5 चाय चम्मच

(b) 10 चाय चम्मच

(c) 1 चाय चम्मच

(d) 2 चाय चम्मच

Ans. (c)

8. निम्न में से कौन प्रत्यक्ष वास्तविक आय है? 

(a) कार्यालय से मुफ्त मकान

(b) सस्ते मूल्य पर पौष्टिक सामग्री खरीदना

(c) निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(d)

9. वाटर-वर्क्स में जल शुद्ध करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर पानी में घुलने के बाद क्या अभिक्रिया होती है, जिससे पानी शुद्ध हो जाता है? 

(a) फिटकरी

(b) साबुन

(c) नेसेंट क्लोरीन

(d) फ्लाक्स

Ans.(c)

10. गृह खर्च रिकॉर्ड रखने से

(a) व्यय अच्छी तरह किया जा सकता है

(b) अपव्यय को बढ़ाया जा सकता है

(c) अधिक व्यय पर अंकुश लगाया जा सकता है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(c)

11. कम्पनी का मासिक व वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा बनाते हैं-

(a) लेखा विभाग

(b) वित्त विभाग

(c) व्यवस्थापन विभाग

(d) सरकार

Ans.(a)

12. घरेलू लेखा-जोखा कितने प्रकार का हो सकता है?

(a) चार

(b) तीन

(c) पाँच

(d) दो

Ans. (b)

13. सामुदायिक सेवाएँ इसका सबसे बड़ा साधन हैं-

(a) मौद्रिक आय का

(b) आत्मिक आय का

(c) अप्रत्यक्ष आय का

(d) वास्तविक प्रत्यक्ष आय का

Ans. (d)

14. नौकरी पेश वाले व्यक्ति की आय होती है-

(a) निश्चित

(b) अनिश्चित

(c) अनियमित

(d) नियमित

Ans. (a)

15. निम्न में से कौन पारिवारिक बजट है?

(a) बचत का बजट

(b) घाटे का बजट

(c) संतुलित बजट

(d) इनमें से सभी

Ans.(c)

Class 12th Home Science Objective Chapter 10 (पारिवारिक आय तथा व्यय) कक्षा 12 गृह विज्ञान अध्याय 10 का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Home Science pdf Class 12th Home Science Objective Chapter 10