Class 12th Geography Objective Chapter 20

Class 12th Geography Objective Chapter 20 (परिवहन तथा संचार) बिहार बोर्ड कक्षा 12 भूगोल अध्याय 20 (parivahan tatha sanchar) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Hindi pdf

Table of Contents

1. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है– 

(a) ओडिशा में

(b) पश्चिम बंगाल में

(c) महाराष्ट्र

(d) गुजरात में

Ans. (b)

2. भारतीय रेल की शुरुआत हुई [2021A]

(a) 1853 में

(b) 1753 में

(c) 1863 में

(d) 1760 में

Ans. (a)

3. कोच्चि पत्तन अवस्थित है- [2021A]

(a) कर्नाटक में

(b) ओडिशा में

(c) केरल में

(d) तमिलनाडु में

Ans. (c)

4. जल-जन्य रोग है- [2021A]

(a) श्वसन संक्रमण

(b) नेत्रश्लेष्मल शोथ

(c) अतिसार

(d) श्वासनली शोथ

Ans.(C)

5. कोलकाता पत्तन स्थित है- [2021A]

(a) कर्नाटक में

(b) ओडिशा में

(c) केरल में

(d) पश्चिम बंगाल में

Ans.(d)

6. किस वर्ष भारत को इंटरनेट की सुविधा प्राप्त हुई थी? [2016A]

(a) 2000

(b) 1998

(c) 1988

(d) 1978

Ans. (b)

7. मोहाली साफ्टवेयर तकनीकी पार्क कहाँ स्थित है? [2016A]

(a) चंडीगढ़

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) झारखण्ड

(d) असम

Ans. (a)

8. निम्नलिखित में से किस वर्ष में पहला रेडियो कार्यक्रम प्रसारित हुआ था? [2016A,2021A]

(a) 1911 में

(b) 1923 में

(c) 1923 में

(d) 1936 में

Ans. (c)

9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्थलबद्ध पत्तन है? [2017,20A]

(a) विशाखापत्तनम

(b) एन्नौर

(c) मुम्बई

(d) हल्दिया

Ans. (a)

10. निम्नलिखित में वह कौन-सा एक सबसे सस्ता परिवहन साधन है जो भारी सामान और लम्बी दूरी के लिए उपयुक्त है? 

(a) सड़क परिवहन

(b) रेल परिवहन

(c) जल परिवहन

(d) वायु परिवहन

Ans.(c)

11. भारत में चार महानगरों को जोड़नेवाली सड़क है—

(a) सीमांत मार्ग

(b) ट्रांस-मेट्रो सड़क

(c) एक्सप्रेस-वे

(d) स्वर्णिम-चतुर्भुज मार्ग

Ans.(d)

12. निम्नांकित में से कौन-सा शहर ग्रांड ट्रंक सड़क पर स्थित नहीं है? [2010A]

(a) इलाहाबाद

(b) कोलकाता

(c) दिल्ली

(d) लखनऊ

Ans. (d)

13. नागपुर योजना किस परिवहन से सम्बन्धित है? [2009A]

(a) जल

(b) सड़क

(c) वायु

(d) पाइपलाईन

Ans. (b)

14. मध्य-पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ है [2009A,2018A]

(a) कोलकाता

(b) इलाहाबाद

(c) गुवाहाटी

(d) हाजीपुर

Ans.(d)

15. भारतीय रेल प्रणाली को कितने मंडलों में विभाजित किया गया है? [2020A]

(a) 9

(b) 12

(c) 18

(d) 14

Ans. (c)

16. राष्ट्रीय राजमार्ग नं04 किन्हें मिलाता है? [2017]

(a) चेन्नई को मुम्बई से

(b) चेन्नई को कोलकाता से

(c) दिल्ली को मुम्बई से

(d) दिल्ली को कोलकाता से

Ans. (a)

17. दिल्ली और अमृतसर के मध्य महामार्ग को क्या कहते हैं?

(a) राष्ट्रीय महामार्ग-2

(b) राष्ट्रीय महामार्ग-1

(c) राष्ट्रीय महामार्ग-3

(d) राष्ट्रीय महामार्ग-4

Ans. (b)

18. उत्तर-दक्षिण गलियारा जोड़ता है [2017]

(a) लेह-कन्याकुमारी

(b) पठानकोट-त्रिवेन्द्रम

(c) श्रीनगर-कन्याकुमारी

(d) श्रीनगर-त्रिवेन्द्रम

Ans.(c)

19. भारत में सड़कों की कुल लम्बाई कितनी है?

(a) 39 लाख कि०मी०

(b) 33 लाख कि०मी०

(c) 30 लाख कि०मी०

(d) 35 लाख कि०मी०

Ans.(b)

20. दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई और दिल्ली को जोड़ने वाले छः गलियों वाले मार्ग को क्या कहा जाता है?

(a) सीमावर्ती मार्ग

(b) स्वर्ण चतुष्कोण परम राजमार्ग

(c) राष्ट्रीय महामार्ग

(d) राजकीय महामार्ग

Ans.(a)

21. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक बंदरगाह नहीं है?

(a) चेन्नई

(b) मुम्बई

(c) कोच्चि

(d) पाराद्वीप

Ans.(c)

22. भारत में विश्व की सर्वोच्च सड़क है। यह कहाँ है?

(a) लेह एवं श्रीनगर में

(b) लेह एवं मनाली में

(c) श्रीनगर एवं जम्मू में

(d) जम्मू एवं शिमला में

Ans. (b)

23. राष्ट्रीय राजमार्ग नं0 7 निम्नांकित में से किस राज्य से होकर नहीं गुजरता है?

(a) मध्य प्रदेश

(b) महाराष्ट्र

(c) कर्नाटक

(d) केरल

Ans. (d)

24. कोंकण रेल किन राज्यों में गुजरती है?

(a) महाराष्ट्र-कर्नाटक-केरल

(b) महाराष्ट्र-केरल-गोवा

(c) महाराष्ट्र-गोवा-कर्नाटक

(d) महाराष्ट्र-गोवा-कर्नाटक-केरल

Ans. (c)

25. भारत में किस स्थान पर भूमिगत रेलमार्ग है?

(a) हैदराबाद

(b) अहमदाबाद

(c) मुम्बई

(d) कोलकाता

Ans. (d)

26. विदेशों को वायु सेवा भेजने वाली संस्था का नाम है-

(a) इण्डियन एयर लाइन्स

(b) वायुयान

(c) एयर इण्डिया इण्टरनेशनल

(d) इण्डिया नेशन एअरवेज

Ans. (c)

27. भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण का प्रचलन कब हुआ?

(a) 1985 में

(b) 1990 में

(c) 1995 में

(d) 2000 में

Ans.(C)

28. निम्नलिखित में से कौन एक सशक्त माध्यम है जिसमें कम्प्यूटर पर सूचनाएँ एकत्रित की जाती हैं?

(a) फैक्स

(b) उपग्रह संचार

(c) दूर संवेदन

(d) इंटरनेट

Ans.(d)

30. भारत में सबसे उत्तर में स्थित अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का नाम बताइए.

(a) लेह

(b) श्रीनगर

(c) अमृतसर

(d) चण्डीगढ़

Ans.(b)

31. संदेश का आदान-प्रदान कहलाता है- 

(a) दूर संचार

(b) वक्तव्य

(c) परिवहन

(d) संचार

Ans. (d)

32. भारत में रेल मार्ग की कुल लम्बाई है-

(a) 63,000 कि०मी०

(b) 60,000 कि०मी०

(c) 6,500 कि०मी०

(d) 6,000 कि०मी०

Ans. (a)

33. भारत का हुगली औद्योगिक प्रदेश किस राज्य में स्थित है?

(a) पश्चिम बंगाल

(b) कर्नाटक

(c) तमिलनाडु

(d) झारखण्ड

Ans.(a)

34. निम्नलिखित नगरों में कौन-सा भारत का पिट्सवर्ग कहलाता है?

(a) राउरकेला

(b) जमशेदपुर

(c) दुर्गापुर

(d) भिलाई

Ans. (b)

35. निम्नलिखित राज्यों में किसमें जवाहरलाल समुद्री पत्तन उपस्थित है?

(a) केरल

(b) मुम्बई

(c) महाराष्ट्र

(d) गुजरात

Ans. (b)

36. निम्नलिखित में कौन-सा भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है? [2019A]

(a) एन०एच०-8

(b) एन०एच०-44

(c) एन०एच०-6

(d) इनमें से कोई नही

Ans.(b)

37. भारत में वायु परिवहन सेवा की शुरूआत हुई- [2020A]

(a) 1947 में

(b) 1911 में

(c) 1921 में

(d) 1935 में

Ans. (b)

38. पूर्व-पश्चिम गलियारा जोड़ता है- [2020A]

(a) कोलकाता को दिल्ली से

(b) कानुपर को पोरबंदर से

(c) गुवाहाटी को पालनपुर से

(d) सिलचर को पोरबंदर से

Ans. (d)

Class 12th Geography Objective Chapter 20 (परिवहन तथा संचार) कक्षा 12 भूगोल  अध्याय 20 (parivahan tatha sanchar) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Geograhy pdf Class 12th Geograhy Objective Chapter 20