Class 12th Geography Objective Chapter 14

Class 12th Geograhy Objective Chapter 14 (मानव बस्तियां) बिहार बोर्ड कक्षा 12 भूगोल अध्याय 14 (manav bastiyan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Hindi pdf

Table of Contents

1. जल अभाव वाले क्षेत्रों में किस प्रकार की बस्तियाँ पाई जाती हैं?

(a) पल्ली

(b) प्रकीर्ण

(c) गुच्छित

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

2. निम्न में से कौन प्राचीन राजधानी नगर है? [2016A]

(a) भोपाल

(b) गंगानगर

(c) पटना

(d) जमशेदपुर

Ans.(c)

3. किस पर्वत पर ऊँटी पर्यटक केद्र अवस्थित है? [2015A]

(a) अरावली

(b) नीलगिरि

(c) सतपुड़ा

(d) विंध्य

Ans. (b)

4. निम्नलिखित में कौन राजधानी नगर है? [2015A]

(a) कानपुर

(b) दुर्ग

(c) चंडीगढ़

(d) बोधगया

Ans.(c)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर नदी तट पर अवस्थित नहीं है? [2015A]

(a) पटना

(b) आगरा

(c) भोपाल

(d) कोलकाता

Ans.(c)

6. फरीदाबाद किस राज्य का एक शहर है? [2014A]

(a) उत्तर प्रदेश

(b) पंजाब

(c) राजस्थान

(d) हरियाणा

Ans.(a)

7. कौन-सा शहर ‘तमिलनाडु का मैनचेस्टर’ कहलाता है? [2014A]

(a) कोयंबटूर

(b) चेन्नई

(c) सलेम

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

8. निम्नलिखित में कौन सांस्कृतिक नगर है? [2018A]

(a) जेरूसलम

(b) मैनचेस्टर

(c) ओसाका

(d) फ्रेंकफर्ट

Ans.(a)

9. निम्न में से कौन एक उत्तर-पूर्वी भारत के दक्षिणतम राज्य है?

(a) तमिलनाडु

(b) त्रिपुरा

(c) मणिपुर

(d) असम

Ans.(d)

10. भारत में केन्द्र-शासित प्रदेशों की संख्या कितनी है?

(a) 7

(b) 9

(c) 28

(d) 10

Ans.(a)

11. मिकिर पहाड़ी अवस्थित है?

(a) अरुणाचल प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) असम

(d) मेघालय

Ans. (b)

12. निम्नलिखित में से कौन सागर तट पर अवस्थित है?

(a) आगरा

(b) पटना

(c) भोपाल

(d) मुम्बई

Ans. (d)

13. भारत की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नगर की परिभाषा का अंग नहीं है?

(a) जनगणना घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर

(b) नगरपालिका, निगम का होना

(c) 75% से अधिक जनसंख्या का प्राथमिक खण्ड में संलग्न होना

(d) जनसंख्या आकार 5000 व्यक्ति से अधिक

Ans. (c)

14. निम्नलिखित में से किस पर्यावरण में परिक्षिप्त ग्रामीण
बस्तियों की अपेक्षा नहीं की जा सकती है?

(a) गंगा का जलोढ मैदान

(b) राजस्थान के शुष्क और अर्ध-शुष्क प्रदेश

(c) हिमाचल की निचली घाटियाँ

(d) उत्तर-पूर्व के वन और पहाड़ियाँ

Ans. (a)

15. निम्नलिखित में से नगरों का कौन-सा वर्ग अपने पदानुक्रम के अनुसार क्रमबद्ध हैं?

(a) वृहत मुंबई, बंगलौर, कोलकाता, चेन्नई

(b) दिल्ली, वृहत मुंबई, चेन्नई, कोलकाता

(c) कोलकाता, बृहत मुंबई, चेन्नई, कोलकाता

(d) बृहत मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई

Ans.(d)

16. पास-पास बने घरों वाली ग्रामीण बस्ती को क्या कहते हैं?

(a) गुच्छित

(b) अर्धगुच्छित

(c) पुरखे

(d) संहत

Ans.(a)

17. 500 से कम जनसंख्या के आकार के गाँव में ग्रामीण जनसंख्या का प्रशित कितना है?

(a) 17%

(b) 16.8%

(c) 7.8%

(d) 29.8%

Ans. (b)

18. माउण्ट आबू निम्न में किस प्रकार का नगर है?

(a) पर्यटन नगर

(b) प्रतिरक्षा नगर

(c) पत्तन नगर

(d) शैक्षिक नगर

Ans. (a)

19. सामान्य आकार के घरों के समूह को क्या कहते हैं?

(a) बस्ती

(b) कस्बा

(c) नगर

(d) पुरवा

Ans. (a)

20. दूर-दूर तक बिखरे कुछ घरों के समूह को क्या कहते हैं?

(a) गुच्छित

(b) अर्ध-गुंच्छित

(c) पुरवा

(d) परिक्षिप्त

Ans.(c)

21. हैदराबाद तथा सिकन्दराबाद शहर को कहते हैं?

(a) जुड़वाँ

(b) डार्क

(c) स्लम

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(a)

22. पिलानी नगर का संबंध है-

(a) खनन नगर

(b) धार्मिक नगर

(c) औद्योगिक नगर

(d) शैक्षिक नगर

Ans.(d)

23. वे स्थान जहाँ नगरपालिका या नगर निगम था कैंटनमेंट बोर्ड या नोटीफाइड टाउन एरिया कमेटी है, क्या कहलाते हैं?

(a) संवैधानिक नगर

(b) जनगणना नगर

(c) नगर

(d) महानगर

Ans.(a)

24. नदियों के डेल्टाओं के सहारे अधिवास किस प्रतिरूप के होते हैं?

(a) अरीय प्रतिरूप

(b) तारा प्रतिरूप

(c) पंखा प्रतिरूप

(d) अनियमित प्रतिरूप

Ans. (c)

25. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में कितने गाँव हैं?

(a) 5.93 लाख

(b) 5.12 लाख

(c) 4.93 लाख

(d) 3.93 लाख

Ans. (b)

26. भारत में सर्वाधिक गाँव किस जनसंख्या वर्ग में हैं?

(a) 1000 से कम

(b) 1000 से 1999

(c) 2000 से 4999

(d) 5000 से 9999

Ans. (a)

27. निम्नलिखित प्रदेशों में कौन सुप्रलेखित प्राचीनतम नगरीय बस्ती है? [2020A]

(a) मेसोपोटामिया

(b) ह्वाँग हो घाटी

(c) नील घाटी

(d) सिन्धु घाटी

Ans. (a)

28. भिलाई किस वर्ग का नगर है?

(a) औद्योगिक नगर

(b) व्यापारिक नगर

(c) खनन नगर

(d) परिवहन नगर

Ans. (a)

29. उदयपुर नगर किस राज्य में स्थित है?

(a) गुजरात में

(b) पंजाब में

(c) हरियाणा में

(d) राजस्थान में

Ans. (d)

Class 12th Geograhy Objective Chapter 14 (मानव बस्तियां) कक्षा 12 भूगोल  अध्याय 14 (manav bastiyan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Geograhy pdf Class 12th Geograhy Objective Chapter 14