Class 12th History Objective Chapter 15

Class 12th History Objective Chapter 15 (संविधान का निर्माण) बिहार बोर्ड कक्षा 12 इतिहास अध्याय 15 (samvidhan ka nirman) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in Hindi pdf

Table of Contents

1. भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(a) राजेन्द्र प्रसाद

(b) सच्चिदानंद सिन्हा

(c) राजगोपालाचारी

(d) बी.आर. अम्बेडकर

Ans. (d)

2. भारतीय संविधान के अनुसार संप्रभुता निहित है-

(a) राष्ट्रपति में

(b) प्रधानमंत्री में

(c) न्यायपालिका में

(d) संविधान में

Ans. (d)

3. भारतीय संविधान के निर्माण में कितने समय लगे? 

(a) 2 वर्ष 11 माह 11 दिन

(b) 2 वर्ष 11 माह 12 दिन

(c) 3 वर्ष 11 माह 11 दिन

(d) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन

Ans.(d)

4. भारत किस वर्ष गणतंत्र बना? 

(a) 1947 ई० में

(b) 950 ई. में

(c) 1952 ई० में

(d) 1957 ई. में

Ans.(b)

5. कैबिनेट मिशन केन्द्र में अंतरिम सरकार के गठन का प्रस्ताव पेश करता है-

(a) 10 जून, 1946 को

(b) 26 जुलाई, 1947 को

(c) 16 जून, 1946 को

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)

6. संविधान सभा के अध्यक्ष थे-

(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(b) डॉ० अम्बेडकर

(c) महात्मा गाँधी

(d) जवाहरलाल नेहरू

Ans. (a)

7. संविधान सभा में कुल कितने सत्र हुए थे?

(a) 11

(b) 19

(c) 21

(d) 29

Ans.(a)

8. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी? [2018A]

(a) एनी बेसेन्ट

(b) विजयलक्ष्मी पंडित

(c) सरोजनी नायडू

(d) अरूणा आसफ अली

Ans. (a)

9. संविधान सभा के कितने प्रतिशत सदस्य काँग्रेस के भी सदस्य थे?

(a) 82 प्रतिशत

(b) 62 प्रतिशत

(c) 22 प्रतिशत

(d) 72 प्रतिशत

Ans. (a)

10. संविधान सभा के सामने ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ कब पेश किया गया था?

(a) 13 दिसम्बर, 1946

(b) 13 दिसम्बर, 1947

(c) 13 दिसम्बर, 1948

(d) 13 दिसम्बर, 1949

Ans. (a)

11. सोमनाथ लाहिड़ी का जिस राजनीतिक दल से सम्बन्ध था, वह था-

(a) कम्युनिस्ट पार्टी

(b) हिन्दू महासभा

(c) काँग्रेस पार्टी

(d) मुस्लिम लीग

Ans. (a)

12. स्वतन्त्रता प्राप्ति से पूर्व भारत में अन्तिम आम चुनाव हुए थे

(a) दिसम्बर-जनवरी, 1945

(b) दिसम्बर-जनवरी 1944

(c) दिसम्बर-जनवरी, 1943

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

13. मुस्लिम लीग ने कैबिनेट मिशन की संवैधानिक योजना पर स्वीकृती दी थी.

(a) 16 जून, 1946 को

(b) 16 जून, 1947 को

(c) 16 जून, 1945 को

(d) 16 जून, 1944 को

Ans. (a)

14. भारत के संविधान को किस काल से किस काल के बीच सूत्रबद्ध किया गया था?

(a) दिसम्बर, 1936 से दिसम्बर, 1939 के बीच

(b) दिसम्बर, 1946 से दिसम्बर, 1949 के बीच

(c) जनवरी, 1936 से नवम्बर, 1939 के बीच

(d) दिसम्बर, 1938 से नवम्बर, 1940 के बीच

Ans. (b)

15. भारतीय संविधान कब लागू किया गया था?[2018A,2020A, 2021A]

(a) 26 जनवरी, 1949

(b) 24 जनवरी 1950

(c) 26 नवम्बर, 1950

(d) 26 जनवरी 1950

Ans. (d)

16. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे? [2018A,2020A,2021A]

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) लालबहादुर शास्त्री

(c) राजेन्द्र प्रसाद

(d) बी.आर. अम्बेडकर

Ans. (c)

17. संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति का गठन किया
गया-

(a) 29 अगस्त, 1947

(b) 20 सितम्बर, 1947

(c) 29 अक्टूबर, 1947

(d) 29 नवम्बर, 1947

Ans. (a)

18. 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा के कितने सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किये? [2021A]

(a) 200

(b) 225

(c) 284

(d) 300

Ans.(c)

19. संविधान सभा के संचालन समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(a) राजेन्द्र प्रसाद

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) भीमराव अम्बेडकर

(d) सरदार पटेल

Ans. (a)

20. लार्ड माउण्टबेटन ने भारत के वायसराय के रूप में कब पद ग्रहण किया?

(a) 24 मार्च 1947

(b) 3 जून, 1946

(c) 15 अगस्त, 1947

(d) 24 नवम्बर, 1949

Ans. (a)

21. निम्न में से कौन महिला भारतीय संविधान सभा की सदस्य थी?

(a) सरोजनी नायडू

(b) हंसा मेहता

(c) दुर्गाबाई देशमुख

(d) इनमें से सभी

Ans.(d)

22. कैबिनेट मिशन के सदस्य थे. 

(a) पैथिक लारेन्स

(b) ए०बी० अलेक्जेण्डर

(c) सर स्टेफोडै क्रिप्स

(d) इनमें से सभी

Ans.(d)

23. 1895 ई० के स्वराज विधेयक किसके निर्देशन में तैयार किया गया?

(a) सुभाषचन्द्र बोस

(b) अम्बेडकर

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) जवाहरलाल नेहरू

Ans. (c)

24. संविधान सभा की बैठक में कितने सदस्य उपस्थित थे?

(a) 110 सदस्य

(b) 210 सदस्य

(c) 310 सदस्य

(d) 79 सदस्य

Ans. (b)

25. पाकिस्तान का पहला प्रधानमंत्री कौन था? 

(a) मुहम्मद अली जिन्ना

(b) लियाकत अली

(c) इकबाल अहमद

(d) मौलाना आजाद

Ans.(b)

26. भारतीय संविधान सभा का गठन कैबिनेट मिशन के अन्तर्गत किस ?

(a) 1942

(b) 1944

(c) 1946

(d) 1948

Ans.(c)

27. भारत को गणतन्त्र घोषित किया गया?

(a) 26 जनवरी, 1950

(b) 26 जनवरी, 1930

(c) 14 अगस्त, 1950

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

28. स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे?

(a) बल्लभभाई पटेल

(b) राजगोपालचारी

(c) राजेन्द्र प्रसाद

(d) मौलाना आजाद

Ans. (a)

29. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने-

(a) 1946 में

(b) 1947 में

(c) 1948 में

(d) 1949 में

Ans.(b)

30. भारत के संविधान का पिता किसे कहा जाता
है–

(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(b) डॉ०बी०आर० अम्बेडकर

(c) डॉ० सच्चिदानन्द सिन्हा

(d) पं०जवाहरलाल नेहरू

Ans. (b)

31. कैबिनेट मिशन भारत कब आया?

(a) 1940

(b) 1942

(c) 1944

(d) 1946

Ans. (d)

32. भारत का राष्ट्रगान कौन-सा है?

(a) वन्दे मातरम्

(b) जन-गण-मन अधिनायक

(c) सारे जहाँ से अच्छा

(d) हिन्द देश का प्यारा झंडा

Ans. (b)

33. राजेन्द्र प्रसाद का जन्म कहाँ हुआ था? 

(a) छपरा

(b) सिवान

(c) जीरादेई

(d) गोपालगंज

Ans.(c)

Class 12th History Objective Chapter 15 (संविधान का निर्माण) कक्षा 12 इतिहास अध्याय 15 (samvidhan ka nirman) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Inter इंटर) vvi Objective in History pdf Class 12th History Objective Chapter 15